Vistaar NEWS

अरब सागर में नौसेना ने दिखाई ताकत, INS Surat से किया मिसाइल टेस्ट, कराची तक गूंज, पाक में हड़कंप

INS Surat

आईएनएस सूरत

INS Surat: पहलगाम हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है. सीसीएस की बैठक बुधवार को कई सख्त फैसले लिए गए. इसमें सिंधु जल समझौते को रोकना, अटारी बाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करना और भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने जैसे फैसले शामिल हैं. इन फैसलों के बाद अब सैन्य स्तर पर भी तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से मिसाइल टेस्ट की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन, इसके पहले ही भारतीय नौसेना ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल टेस्ट कर दिया है.

मिसाइल ने लगाया सटीक निशाना

भारतीय नौसेना के आईएनएस सूरत ने समुद्र में तेजी से उड़ने वाले टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. अरब सागर में किया गया यह परीक्षण स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन, विकास और संचालन में भारतीय नौसेना की ताकत को दर्शाता है. पाकिस्तान भी इसी इलाके में मिसाइल टेस्ट की प्लानिंग कर रहा है. लेकिन, भारत ने उसके पहले ही अरब सागर में अपना सफल परीक्षण कर लिया.

ये भी पढ़ें: Indus Waters Treaty: भारत ने रोका सिंधु जल समझौता… जानें पानी के लिए कैसे तरस जाएगा पाकिस्तान

अरब सागर क्षेत्र में पाकिस्तान करने वाला है मिसाइल टेस्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के ताबड़तोड़ फैसलों के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट करने का ऐलान किया और इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया था. इसके मुताबिक, पाकिस्तान अरब सागर क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का 24-25 अप्रैल को कराची तट पर परीक्षण करेगा. लेकिन, पाकिस्तान को झटका देते हुए भारतीय नौसेना ने इसी अरब सागर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण कर दिया है.

भारतीय नौसेना ने एक्स पोस्ट के जरिये कहा कि ये हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने का एक और मील का पत्थर साबित हुआ है, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए गर्व का क्षण है. वहीं इस मिसाइल टेस्ट की गूंज कराची तक गई. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान में आनन-फानन में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है.

Exit mobile version