Vistaar NEWS

International Yoga Day 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी के साथ 5 लाख लोग करेंगे योग, 40 देशों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

International Yoga Day 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025

International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस ऐतिहासिक आयोजन में 40 देशों के राजनयिक और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, साथ ही लगभग 5 लाख लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे. यह आयोजन आरके बीच रोड और आंध्र विश्वविद्यालय के मैदान में होगा, जिसे विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

थीम और उद्देश्य

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) है. इस थीम का उद्देश्य योग के माध्यम से व्यक्तिगत और वैश्विक कल्याण को बढ़ावा देना है.

पीएम मोदी का योग सत्र और शेड्यूल

समय: सुबह 5:00 बजे से 7:30 बजे तक

कार्यक्रम: पीएम मोदी 45 मिनट के कॉमन योग प्रोटोकॉल (CYP) सत्र का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 19 से 20 योग आसनों का प्रदर्शन होगा.

स्थान: विशाखापट्टनम का आरके बीच रोड और आंध्र विश्वविद्यालय मैदान.

पीएम मोदी उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री के. पवन कल्याण सहित केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा और इंतजाम

विशाखापट्टनम में आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी, जिनमें NSG कमांडो और सशस्त्र बल शामिल हैं, उन्हें तैनात किया जाएगा.इसके साथ ही 326 कम्पार्टमेंट्स, 2000 सीसीटीवी कैमरे, योग प्रशिक्षकों के लिए स्टेज, और एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है.

ग्रेटर विशाखापट्टनम म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (GVMC) द्वारा बीच रोड को सजाया जा रहा है, जिसमें हरियाली, लैंडस्केपिंग और पेंटिंग कार्य शामिल हैं.

जन-आंदोलन के रूप में योग दिवस

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से योग दिवस को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर योग को सामुदायिक जीवन का हिस्सा बनाने और 21 जून को अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया है. आयुष मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में ग्राम पंचायतें स्कूलों, आंगनवाड़ियों, और सार्वजनिक स्थानों पर योग सत्र, सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम, और कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रदर्शन आयोजित कर रही हैं.

वैश्विक भागीदारी

इस आयोजन में 40 देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी इसे वैश्विक मंच प्रदान करेगी. इसके अलावा, 10 से अधिक देशों में भी योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि यह आयोजन न केवल एक मील का पत्थर है, बल्कि वैश्विक कल्याण आंदोलन का प्रतीक है.

योगांध्र और स्थानीय उत्साह

आंध्र प्रदेश सरकार इस आयोजन को ‘योगांध्र’ थीम के तहत प्रचारित कर रही है, जिसे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य योग को एक बड़े जन-आंदोलन में बदलना है. स्थानीय लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्साहित हैं.

यह भी पढ़े: इंदौर में सोनम रघुवंशी का ‘ब्लैक बैग’ क्यों तलाश रही शिलांग पुलिस? सूटकेस की भी हुई जांच

पिछले 10 वर्षों का योगदान

पीएम मोदी ने 21 जून 2015 को सबसे पहले योग दिवस को मनाया था. पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया था. इस दौरान 84 देशों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ 35,985 लोगों ने योगासन किया था. इसके बाद 2016 में पीएम ने चंडीगढ़, 2017 में देहरादून, 2018 में रांची, 2019 में लखनऊ में, 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के चलते योग दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

2022 में पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग दिवस मनाया. 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस का नेतृत्‍व किया. 10वां योग दिवस पीएम ने श्रीनगर में मनाया.

Exit mobile version