Vistaar NEWS

Air India के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन, क्रू शेड्यूलिंग में लापरवाही पर 3 अफसरों को हटाने का दिया आदेश

Air India

फाइल फोटो

Air India: भारत ने ईरान में बढ़ते तनाव के बीच नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकालने का फैसला किया है. यह निर्णय दोनों देशों की सरकारों के औपचारिक अनुरोध के बाद लिया गया. भारतीय दूतावास ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इस निकासी अभियान को शुरू किया है, जिसके जरिए पहले से ही 500 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है.

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.16 मीटर की शानदार थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. यह उनकी इस सीजन की पहली डायमंड लीग जीत है और दो साल बाद पहला डायमंड लीग खिताब है. नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो फेंककर बढ़त हासिल की और अंत तक इसे बरकरार रखा.

पूरी दुनिया में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मना रही है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विशाखापट्टनम में आयोजित योग संगम में शामिल होने के लिए पहुंचे. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में योग किया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

निधि तिवारी

लव जिहाद मामले पर बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का विवादित बयान


निधि तिवारी

फरीदाबाद में कपड़ा व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, घर के बाहर गहरे गड्ढे में दफनाया शव, दो महीने तक आरोपी यह झूठ बोलता रहा कि उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है.

निधि तिवारी

जयपुर: राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ‘…राजस्थान में पता ही नहीं है कि सरकार चला कौन रहा है. किसी का नियंत्रण नहीं है, जवाबदेही नहीं है. सत्ता में जो लोग बैठे हैं वे अपने आप को विवश महसूस करते हैं. अफसरशाही हावी है, प्रशासन का राज चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारी की जवाबदेही जनता के प्रति नहीं होती है. कानून व्यवस्था लचर हो गई है… राजस्थान के हर जिले में कुछ ना कुछ अपराध की घटना हो रही है.’

निधि तिवारी

एअर इंडिया के खिलाफ DGCA का एक्शन, क्रू शेड्यूलिंग में लापरवाही पर 3 अफसरों को हटाने का आदेश

निधि तिवारी

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर): ईरान-इजरायल संघर्ष पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा- ‘…मैं दुआ करूंगा कि ईरान-इजरायल को अकल दें और ट्रम्प अमन की बात करें. संघर्ष का समाधान केवल अमन से ही हो सकता है..’

निधि तिवारी

दिल्ली: BJD नेता अमर पटनायक, BJD सांसद सुलाता देव, ओडिया समुदाय के सदस्य और BJD नेताओं ने हौज खास स्थित जगन्नाथ मंदिर में BJD अध्यक्ष नवीन पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. नवीन पटनायक कल मुंबई के लिए रवाना हुए, जहां 22 जून को शहर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका सर्वाइकल अर्थराइटिस का ऑपरेशन होगा.

निधि तिवारी

उज्जैन (मध्य प्रदेश): सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के राम मंदिर में पूजा की. उन्होंने कहा- ‘आज यहां भगवान राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा भी है. हमने सभी के साथ दर्शन भी किए… उज्जैन का प्राचीन गौरव फिर से लौटे इस कामना के साथ मेरी अपनी ओर से शुभकामनाएं.’

निधि तिवारी

गंदेरबल | जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा- ‘…हम उम्मीद कर सकते हैं कि जंग न हो… मुझे समझ नहीं आ रहा कि इजरायल ने किस आधार पर ईरान पर हमला किया. कुछ दिन पहले ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा था कि ईरान को कोई परमाणु हथियार बम बनाने की गुजांइश नहीं है अगर अमेरिका को कुछ हफ्ते पहले लग रहा था कि बम बनाने की गुजांइश नहीं है तो इजरायल की तरफ ईरान पर हमला क्यों किया? कुछ न कुछ राजनीति चल रही है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह सिलसिला जल्द रुक जाएगी और बातचीत के आधार पर समाधान निकलेगा.’

निधि तिवारी

गांधीनगर, गुजरात: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

निधि तिवारी

लखनऊ (यूपी): भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा- ‘…पीएम मोदी पूरे दुनिया को शारीरिक स्वास्थ्य के लिए एक स्वस्थ चित और मन के लिए योग और आयुर्वेद की प्रेरणा दे रहे हैं… आपका मन, चित प्रसन्न होगा तो सकारात्मक ऊर्जा आएगी…’

निधि तिवारी

सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- ‘आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि सीएम ने विधवा, वृद्धजनों और विकलांग पेंशन में 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करने का निर्णय लिया है. मैं इसके लिए सीएम को धन्यवाद देता हूं.’

निधि तिवारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं के पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा की. हर महीने 400 की जगह 1100 पेंशन मिलेगी.

निधि तिवारी

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया.


निधि तिवारी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने अभिनेता अर्जुन कपूर, नुशरत भरूचा और अन्य लोगों के साथ योग किया.

निधि तिवारी

अहमदाबाद (गुजरात): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग किया.

निधि तिवारी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- ‘…आज लगभग 176 से अधिक देश योग को स्वीकार किए हैं. ये योग तन, मन को शुद्ध करता है और निरोग बनाता है… ये योग हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है…’

निधि तिवारी

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और अन्य लोगों ने दिल्ली के पुराने किले पर योग किया.

निधि तिवारी

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- ‘बिहार में चारा की चोरी हुई… अमिताभ बच्चन की एक फिल्म है जिसमें उनके हाथ पर ‘मेरा बाप चोर है’ लिखा था उनको (तेजस्वी यादव) को भा यही लिखवाना पड़ेगा.’

निधि तिवारी

दिल्ली: ईरान से वापस लौटे भारतीय नागरिकों ने सुरक्षित वापसी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया. अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक्स विमान आज दोपहर 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगा. इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान से 517 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे हैं: विदेश मंत्रालय

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा- ’21 तारीख को ही हमने बड़ा योग किया था(शिवसेना का दो गुटों में बंटना), वो मैराथन योग था’. उस योग की शुरुआत मुंबई से हुई और उसी की वजह से 21 जून को महाराष्ट्र में काफी बदलाव आया है, हम यहां विकास देख रहे हैं. हमारी सरकार लोगों के लिए काम कर रही है. देवेंद्र फडणवीस और मैं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में इस दिशा में काम कर रहे हैं.’

निधि तिवारी

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: BSF जवानों ने जम्मू स्थित BSF मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया.

निधि तिवारी

दिल्ली में पकड़े गए चार बांग्लादेशी घुसपैठिए

निधि तिवारी

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा- ‘…आपको स्वस्थ जीवन अगर जीना है तो योग साधना बहुत जरूरी है.’

निधि तिवारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- ‘आज असम में योग दिवस मनाया गया. लोगों के बीच काफी उत्साह और उमंग था. सभी ने पीएम मोदी का भाषणा सुना… मैं योग दिवस के लिए सभी भारतीयवासियों और असमवासियों को बधाई देता हैं.’

निधि तिवारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने योग किया.

निधि तिवारी

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा- ‘आज में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं. योग हमारी संस्कृति है, योग जीवनशैली है. इस बार ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ के नारे के साथ देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. फिट इंडिया योगाथॉन के माध्यम से खेल मंत्रालय ने भी देश में योग दिवस मनाया है…’

निधि तिवारी

जोधपुर (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मेहरानगढ़ किले में बारिश के बीच योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अन्य लोगों के साथ किया.

निधि तिवारी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने योग किया.

निधि तिवारी

अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योग किया.

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग किया.

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025: BJP नेता हेमा मालिनी ने मथुरा, यूपी में योग किया.

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून, उत्तराखंड में लोगों के साथ योग किया

रुचि तिवारी

लद्दाख: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लेह में किया योग

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग दिवस के मौके पर दिल्ली के किसान मेला मैदान, पूसा में योग किया.

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापत्तनम में लाखों लोगों के साथ योग कर रहे हैं PM मोदी

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर में योग किया.

रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, देश भर में योग दिवस पर कार्यक्रम


रुचि तिवारी

Yoga Day 2025 LIVE: PM मोदी ने देशवासियों को दी 11वें योग दिवस की बधाई

PM मोदी ने कहा- ‘देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं…’

Exit mobile version