Vistaar NEWS

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान पर फिर दागी मिसाइलें, एयर स्ट्राइक में 9 न्यूक्लियर वैज्ञानिकों को मारने का किया दावा

Israel Iran War LIVE

इजरायल-ईरान युद्ध

Israel Iran War: इजरायल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी तेहरान पर मिसाइलों से हमला किया था. इजरायल के निशाने पर ईरान के परमाणु संयंत्र ठिकाने और सैन्य ठिकाने थे, जहां IDF की मिसाइलों ने खूब कहर बरपाया. इजरायल ने सटीक हमला करते हुए ईरान स्थित कई परमाणु प्लांट्स को तबाह करने के अलावा वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार दिया. इस हमले में ईरान में 78 लोग मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं शुक्रवार की देर रात ईरान ने पलटवार करते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर करीब 150 मिलाइलें दागी.

ईरान ने तेल अवीव पर जबरदस्त हमला बोला और उनकी कुछ मिसाइलें रिहाय़शी इलाकों में भी गिरीं. अब इस हमले के बाद एक बार फिर इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है. इसके बाद इस युद्ध के फिलहाल रुकने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं.

इजरायल और ईरान के बीच तनातनी काफी समय से चल रही है. इस बीच, इजरायल को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि ईरान परमाणु बम बनाने की तैयारी कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका-इजरायल दोनों ने ईरान को आगाह किया था. हालांकि, इजरायल ने अमेरिका को बता दिया था कि वह हमले के लिए वॉशिंटगन का इंतजार नहीं करेगा. आखिरकार कई चेतावनियों के बाद इजरायल ने शुक्रवार को ईरान पर हमला बोल दिया.

इजरायल-ईरान युद्ध पर हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए विस्तार न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ…

Kamal Tiwari

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा- इजरायल ने युद्ध की शुरुआत की, अब वह इस जंग से बाहर नहीं निकल सकता.

Kamal Tiwari

इजरायल ने ईरान के 9 वैज्ञानिकों को मारने का किया दावा

Kamal Tiwari

अरशद मदनी भड़के

इजरायल के ईरान पर हमले पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के समर्थन से इजरायल जैसे खुली आक्रामकता कर रहा है, वो पूरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकता है.

Kamal Tiwari

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने ईरान के लोगों से वहां की सत्ता को उखाड़ फेंकने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इजरायल की लड़ाई ईरान की सत्ता से है. इजरायल केवल परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाना रहा है.

Kamal Tiwari

तेहरान के मेहराबाद एयर पोर्ट पर कई विमान तबाह

Kamal Tiwari

ईरान के दो सैन्य जनरलों की मौत

इजरायल ने ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए. इस हमले में ईरान के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी जनरल मेहदी रब्बानी और जनरल घोलमरेज़ा मेहराबी की हमले में मौत हो गई है.

Kamal Tiwari

भारतीय दूतावास ने जारी किया इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास का आपातकालीन संपर्क नंबर +98 9128109115; +98 9128109109 जारी किया:

Kamal Tiwari

ईरान पर इजरायल के हमले का वीडियो

Kamal Tiwari

ईरान ने कहा- परमाणु संयंत्र को कम नुकसान

ईरान ने माना है कि इजरायल ने फोर्दो स्थित न्यूक्लियर संयंत्र को निशाना बनाया था, लेकिन नुकसान कम हुआ है. ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु संयंत्र को कम नुकसान पहुंचा है. हमने वहां से महत्वपूर्ण उपकरण हटा लिए थे. रेडियोएक्टिव लीकेज का कोई खतरा नहीं है.

Kamal Tiwari

ईरान के हमले में एक इजरायली की मौत

ईरान ने इजरायल के दो सबसे बड़े शहर यरुशलम और तेल अवीव पर करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इस हमले में तेल अवीव में एक की मौत हुई है और 70 लोग घायल हैं.

Kamal Tiwari

इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी

इंडिगो की तरफ से कहा गया है कि ईरान और उसके आस-पास के इलाकों में हवाई क्षेत्र अभी भी उपलब्ध नहीं है। कुछ उड़ान मार्गों में समायोजन की आवश्यकता हो सकती है, जिससे यात्रा अवधि बढ़ सकती है.

Kamal Tiwari

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

इजरायल-ईरान टेंशन के बीच एयर इंडिया ने कहा है कि कुछ उड़ानें वैकल्पिक और लंबे रूटों से संचालित की जा रही हैं. एयरलाइन ने यात्रियों से फ्लाइट की स्थिति जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सेंटर से संपर्क करने के लिए कहा है.

Exit mobile version