Vistaar NEWS

पहले सोनिया फिर प्रियंका… गाजा में मौतों पर इजरायल को घेरा तो भड़के राजदूत ने दिया जवाब

priyanka gandhi on gaza

प्रियंका गांधी और रेवुएन अजार

Row Over Gaza: इजरायल और हमास की जंग में गाजा में अभी तक हजारों आम नागरिक मारे जा चुके हैं. गाजा में आम लोग इजरायली हमले की जद में आए हैं और इसको लेकर तमाम संगठन इजरायल की आलोचना करते रहे हैं. भारत में भी इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी होती रही है. कई मौकों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दर्शाती नजर आई हैं. वहीं प्रियंका गांधी ने इसको लेकर मंगलवार को एक ट्वीट किया और इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए कि उसने 60 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं. प्रियंका के इस पोस्ट का अब इजरायली राजदूत ने जवाब दिया है.

प्रियंका गांधी ने इजरायल पर लगाए आरोप

कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “इजरायल नरसंहार कर रहा है. उसने (इजरायल) 60 हजार से ज्यादा लोगों की हत्याएं की हैं, जिनमें से 18,430 बच्चे हैं. सैकड़ों लोगों को भूखा मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिनमें कई बच्चे भी हैं. कई लोगों को भूखा मारने की धमकी भी दी जा रही है.” इस ट्वीट में प्रियंका ने भारत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि इन अपराधों को चुप्पी और निष्क्रियता के जरिए सक्षम बनाना भी एक अपराध है. प्रियंका ने कहा कि यह शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप है, जबकि इज़रायल फिलिस्तीन के नागरिकों पर यह कहर बरपा रहा है.

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को जब गाजा में आम लोगों की हत्याओं के आरोप इजरायल पर लगाए, भारत में इजरायल के राजदूत रेवुएन अजार ने उनको कड़ा जवाब दिया. अजार ने प्रियंका पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया.

इजरायली राजदूत ने दिया जवाब

इजरायली राजदूत ने कहा, “इजरायल ने 25,000 हमास आतंकियों का खात्मा किया है. मानव जीवन की क्षति हमास की रणनीतियों का नतीजा है, जिनमें आम नागरिकों के पीछे छिपना, राहत या निकासी करने वालों पर फायरिंग करना शामिल रहा है. इजरायल ने गाजा में 20 लाख टन खाद्य सामग्री भेजी थी लेकिन हमास ने उन्हें जब्त करने की कोशिश की और इस कारण लोगों के सामने भूखे रहने की स्थिति बनी. गाजा की आबादी पिछले 50 साल में 450 फीसदी बढ़ी है.” साथ ही अजार ने प्रियंका गांधी के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि गाजा में नरसंहार का कोई सवाल नहीं है. हमास के आंकड़ों पर यकीन न करें.

ये भी पढ़ें: कैशकांड मामले में जस्टिस वर्मा के खिलाफ लोकसभा में महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, स्पीकर ने कहा- आरोप गंभीर हैं

सोनिया गांधी ने भी गाजा में मौतों का मुद्दा उठाया था

इसके पहले, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी इसी तरह के आरोप इजरायल पर लगाए थे. उन्होंने भारत से गाजा पर चुप्पी तोड़ने की अपील की थी. सोनिया ने कहा था कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के बर्बर हमले की कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए. लेकिन गाजा में इजरायल की प्रतिक्रिया भी उतनी ही आपराधिक रही है. सोनिया ने कहा था कि 2 सालों में 17,000 बच्चों समेत 55,000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गए हैं.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग करीब दो साल से जारी है. इजरायल ने गाजा के अधिकतर हिस्सों को खंडहर में तब्दील कर दिया है. इजरायल का कहना है कि हमास के खात्मे के साथ ही इजरायल के हमले रुकेंगे. वहीं, गाजा में आम लोगों की मौतों का हवाला देते हुए भारत में कई मुस्लिम संगठन और कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल लगातार इजरायल पर हमलावर रहे हैं.

Exit mobile version