Vistaar NEWS

‘मैं ब्राह्मण हूं, भगवान की हम पर बड़ी कृपा’, जानिए आरक्षण पर क्या कह गए नितिन गडकरी?

Union Minister Nitin Gadkari.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जाति और आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं जाति में विश्वास नहीं रखता हूं. व्यक्ति जाति और धर्म से नहीं बल्कि अपने गुणों से बड़ा होता है.’

केंद्रीय मंत्री ने ब्राह्मण जाति और आरक्षण को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने अपने बयान में यूपी और बिहार के ब्राह्मणों का भी जिक्र किया.

‘मैं ब्राह्मण हूं, भगवान की हम पर बड़ी कृपा’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं ब्राह्मण जाति से हूं. हम पर परमात्मा का बड़ा उपकार है कि ब्राह्मणों को कोई आरक्षण नहीं दिया. मैं यूपी, बिहार जाता हूं तो देखता हूं कि वहां ब्राह्मण काफी महत्वपूर्ण हैं. वहां ब्राह्मण शक्तिशाल होते हैं. मैं जाति में विश्वास नहीं रखता हूं. कोई भी व्यक्ति जाति, भाषा और धर्म से बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने गुणों से महान होता है.’

‘आरक्षण नहीं मिलने से उद्मी बनने की प्रेरणा मिली’

कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने आरक्षण को लेकर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर कहता हूं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आरक्षण नहीं मिला. नहीं तो मैं भी किसी बैंक में क्लर्क या फिर अधिकारी बन जाता. लेकिन आरक्षण नहीं मिलने से मुझे उद्यमी बनने की प्रेरणा मिली. जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो गए हैं, वे जरूरतमंद लोगों की मदद करें. युवाओं क नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए.’

‘लोगों का हेलमेट ना पहनना बड़ी समस्या’

नितिन गडकरी ने सड़क हादसों को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी कई बड़े कदम उठाए हैं. कारों में 4 की जगह 6 एयरबैग किया गया. बाइक खरीदने के साथ ही हेलमेट अनिवार्य किया गया. हालांकि लोगों का हेलमेट ना पहनना अभी भी बड़ी समस्या है.’

ये भी पढे़ं: Zubeen Garg की मौत एक हादसा या साजिश? CID करेगी जांच, मैनेजर और आयोजक के खिलाफ FIR

Exit mobile version