Vistaar NEWS

‘बिल वापस लें या इच्छामृत्यु की अनुमति दें…’, UGC बिल पर भड़के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

Jagadguru Paramhans Acharya

जगद्गुरु परमहंस आचार्य

UGC Bill 2026: देशभर में UGC की नई गाइडलाइंस का विरोध तेज होता नजर आ रहा है. इस विरोध में अब अयोध्‍या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य भी मैदान में आ गए हैं. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है और मांग की है कि या तो यूजीसी के नए नियमों को वापस लिया जाए या उन्‍हें इच्‍छामृत्यु की अनुमति दी जाए. नई गाइडलाइंस के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. नए नियमों का विरोध कर रहे पक्ष का कहना है कि इस नियम में सर्वण छात्रों को पहले से ही दोषी माना गया है.

नई गाइडलाइंस पर किसने क्‍या कहा?

क्‍या है यूजीसी का नया एक्ट?

यूजीसी पर सवर्णों दावा

कहां- कहां हो रहा विरोध?

भाजपा नेताओं के इस्‍तीफे

क्‍यों बनाए गए नए नियम?

ये भी पढे़ं- ‘कानून का दुरुपयोग नहीं होगा…’, UGC नियम को लेकर बढ़ते विरोध पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Exit mobile version