Pradeep Mishra: राजस्थान की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की शिव महापुराण की कथा चल रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा अपने बयानों और उपायों को लेकर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं. कथा के दौरान कथावाचक ने महिलाओं और लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा कि तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है. ऐसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ है, इसलिए ढककर रखना चाहिए. जितना ढका रहेगा, महिलाएं उतनी सुरक्षित बनी रहेंगी. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘दुनिया की कोई सरकार अपराध नहीं रोक सकती’
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा में उन्होंने कहा कि तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है. ऐसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ होती है, उसे ढककर रखना चाहिए. इसे जितना ढका जाएगा, महिलाएं उतनी सुरक्षित बनी रहेंगी.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध नहीं रोक सकती है. उसे केवल संस्कार रोक सकते हैं. उन्होंने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को समझाती थीं कि तुम गलत जगह मत जाओ, गलत काम मत करो, गलत भोजन मत करो, गलत दृष्टि और गलत विचार मत रखो. आज भारत की हर स्त्री यही सीख देती है. उन्होंने इसी साथ जोड़ा कि आज के जमाने में दो चीजें बहुत गलत हो रही हैं, पहला भोजन और दूसरा पहनावा.
ये भी पढ़ें: मूवी देखकर सीखा साइबर फ्रॉड करने का तरीका, मजदूर से अधिकारी तक बनाया शिकार, पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार
‘पहले जीवन में चार अवस्थाएं थीं’
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले जीवन में 4 अवस्थाएं हुआ करती थीं, बचपन, जवानी, अधेड़ी और बुढ़ापा. अब सिर्फ दो ही अवस्थाएं रह गई हैं- बचपन और बुढ़ापा. आज के बच्चे मोबाइल चला-चलाकर जवानी में करने वाले कामों को बचपन में ही कर रहे हैं. इस वजह से लोग बचपन से सीधे बुढ़ापे में पहुंच रहे हैं.
