Vistaar NEWS

अब आटा जमा करने में जुटा पाकिस्तान, एक दिन में भारत के ‘ट्रिपल स्ट्राइक’ से हाथ-पांव फूले

Pakistan News

आटा जमा करने में जुटा पाकिस्तान

Pakistan News: पाकिस्तान के हाथ-पैर फूल रहे हैं. भारत की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाइयों ने पड़ोसी मुल्क को हक्का-बक्का कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए जघन्य हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ऐसी ‘ट्रिपल इकोनॉमिक स्ट्राइक’ की कि अब वह डर के मारे कांप रहा है. आलम ये है कि (PoK) में पाकिस्तान युद्ध की आशंका से दो महीने का आटा जमा करने में जुट गया है. जी हां, भारत के सख्त तेवर देखकर पाकिस्तान को हर पल हमले का डर सता रहा है.

पाकिस्तानी अखबार में छपी रिपोर्ट

पाकिस्तानी अखबार द डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PoK की सरकार ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से सटे इलाकों में लंबे समय तक टिकने वाला गेहूं का आटा स्टॉक करने का फरमान जारी किया है. ये वही इलाके हैं, जो दिसंबर से मई तक बर्फबारी की चपेट में रहते हैं और वहां पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं. पहले इन इलाकों में सिर्फ 15 दिन का स्टॉक रखा जाता था, लेकिन अब भारत के साथ जंग की आशंका ने पाकिस्तान की रणनीति बदल दी है. PoK के खाद्य मंत्री चौधरी ने कहा, “हम प्रधानमंत्री के आदेश पर LoC के पास दो महीने का आटा जमा करने की खास मुहिम चला रहे हैं.” इतना ही नहीं, गोलीबारी या सैन्य गतिविधियों के खतरे वाले इलाकों से खाद्य गोदामों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि आम लोगों को कोई परेशानी न हो.”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ‘वाटर स्ट्राइक’, बगलिहार बांध से रोका चिनाब नदी का पानी

PoK में बढ़ाई जा रही है स्टोरेज की क्षमता

PoK के फूड डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अब्दुल हमीद कियानी का कहना है कि LoC के आसपास गोदामों में पहले से ही पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन अब स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई जा रही है. हाल ही में मुजफ्फराबाद के बाहरी इलाके की एक मिल से 250 टन आटा रवाना किया गया. पाकिस्तान कभी शांति की बात करता है, तो कभी परमाणु हथियारों की धमकी देता है, लेकिन उसकी ये हरकतें भारत के सामने उसकी घबराहट को साफ बयां कर रही हैं.

बैकफुट पर पाकिस्तान

भारत की इन आर्थिक चोटों ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है, जो पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है. PoK में आटा जमा करने की ये हड़बड़ी और डर इस बात का सबूत है कि भारत का डर पाकिस्तान के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है. अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएगा.

इस बीच भारत ने पाकिस्तान पर एक और प्रहार किया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ पहले ही सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था. वहीं अब इस फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. पीटीआई के हवाले से खबर मिली है कि सरकार ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के माध्यम से चिनाब नदी का पानी रोक दिया है. अब झेलम नदी के ऊपर बने किशन गंगा बांध के माध्यम से ऐसा ही एक और उपाय करने की योजना बनाई जा रही है.

Exit mobile version