Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अखल के जंगलों में पिछले तीन दिनों से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. शनिवार की रात भी गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं. भारतीय सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तीसरे दिन एक और आतंकी ढेर हुआ है. इससे पहले शनिवार को जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. माना जा रहा है कि यह इस साल का सबसे बड़ा एंटी टेरर ऑपरेशन हो सकता है.
अब तक 3 आतंकी ढेर
कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को लश्कर-ए-ताइबा के हारिस नजीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया था. ये दोनों जंगल में छिपे थे. इस मुठभेड़ के दौरान एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है. रातभर जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी होती रही. मुठभेड़ के तीसरे दिन भी जवानों ने एक और आतंकी को ढेर कर दिया है.
#WATCH | J&K: Operation continues in Akhal Devsar area of Kulgam district for the third consecutive day today. One terrorist has been neutralised so far.
— ANI (@ANI) August 3, 2025
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/W3QxY86n96
हाई टेक सिस्टम और स्पेशल फोर्स की तैनाती
इस आतंकवाद विरोधी अभियान में हाई टेक सर्विलांस सिस्टम और स्पेशल पैरा फोर्स के जवान शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के DGP और सेना की 15वीं कोर के कमांडर इस ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना और CRPF की संयुक्त टीम इस अभियान में जुटी है.
1 अगस्त से शुरू हुआ ऑपरेशन
पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को दक्षिण कश्मीर के अखल वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
J&K में इस साल का सबसे बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन! कुलगाम में तीन दिन से जारी एनकाउंटर में अब तक 3 आतंकी ढेर
— Vistaar News (@VistaarNews) August 3, 2025
#jammukashmir #Kulgam #terrorists #encounter @AnchorRitusing pic.twitter.com/rTnlKyN3P5
एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में यह एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले, ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों- सुलेमान, अफगान और जिब्रान को ढेर किया गया था. लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर सुलेमान पहलगाम और गगनगीर हमलों का मास्टरमाइंड था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 जुलाई को संसद में बताया कि ये तीनों पाकिस्तानी आतंकी थे, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी.
पुंछ में भी ढेर हुए दो आतंकी
इसके अलावा 31 जुलाई को पुंछ में सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया, जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
