Pahalgam Terror Attack: कश्मीर घाटी को अशांत करने के मंसूबे से इस बार आतंकियों ने सैलानियों को अपना निशाना बनाया है. अनंतनाग ज़िले के पहलगाम में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे टूरिस्टों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में खबर लिखे जाने तक एक शख़्स की मौत हो गई, जबकि तीन सैलानी और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. जिसके चलते लोगों में भ्रम की स्थित बनी. इस गोलीबारी में कुछ घोड़े भी बुरी तरह जख़्मी हो गए हैं.
अमित शाह ने बुलाई बैठक
इस आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में गृह सचिव और IB के अधिकारी सहित सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, इस खबर को लेकर पीएम मोदी भी शाह से लगातार अपडेट ले रहे हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है. हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
अमरनाथ यात्रा को लेकर बढ़ी चिंता
ग़ौरतलब है कि पहलगाम प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है, सामान्य रूप से आतंकवाद से यह इलाका अछूता रहा है. लेकिन, इस हमले ने आगामी दिनों में शुरू होने वाले अमरनाथ यात्रा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि, पहलगाम के रास्ते भी एक जत्था अमरनाथ की यात्रा करता है. यहां पर यात्रियों का प्रॉपर बेसकैंप तैयार किया जाता है. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम को भी घटनास्थल पर भेजा जा चुका है. शुरुआती जाँच में हमले के पीछे आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Plane Crash: गुजरात में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत
सूत्रों ने दावा किया कि हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के भड़काऊ बयानों के बाद आतंकी संगठनों को हमले के लिए उकसाया गया हो सकता है. इसके अलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी अपने परिवार के साथ भारत यात्रा पर हैं. लिहाज़ा, कश्मीर की स्थिरता पर प्रश्नचिन्ह लगाने के लिहाज़ से भी आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. क्योंकि, वैश्विक मंच पर लगातार भारत बदलते कश्मीर की बात करता है और यहाँ पर बीते दिनों में सैलानियों के लिए कई तरह के ऑफ़र मुहैया कराए जा रहे थे. ताकि, स्थानीय लोगों को रोज़गार और घाटी का माहौल ख़ुशनुमा हो सके.
