Jamui Vidhan Sabha Election 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से जमुई सीट सुर्खियों छाई हुई है. इस सीट पर BJP प्रत्याशी श्रेयसी सिंह और RJD प्रत्याशी मोहम्मद शमसाद आलम के बीच मुकाबला है. यहां BJP की श्रेयसी सिंह ने जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. स्टार शूटर श्रेयसी सिंह ने पिछले चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज की थी. वह सिर्फ राजनीति में ही नहीं बल्कि खेलों में भारत को कई मेडल दिला चुकी हैं.
जमुई विधानसभा चुनाव 2025
बिहार की जमुई विधासभा सीट के लिए दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर BJP प्रत्याशी श्रेयसी सिंह और RJD प्रत्याशी मोहम्मद शमसाद आलम के बीच मुकाबला है.
कौन हैं BJP प्रत्याशी श्रेयसी सिंह?
जमुई विधासभा सीट से BJP प्रत्याशी श्रेयसी सिंह बिहार के दिग्गज नेता रहे दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. उनकी मां पुतुल देवी भी सांसद रह चुकी हैं. वह साल 2020 में BJP में शामिल हुईं और जमुई सीट से पहला चुनाव लड़ा.
इसके अलावा श्रेयसी सिंह भारत की स्टार शूटर भी हैं. श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप और ट्रैप स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने साल 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता था. इसके अलावा पेरिस ओलंपिक 2024 में भी उन्होंने हिस्सा लिया था, लेकिन लंबा सफर तय नहीं कर पाई थीं.
जमुई विधानसभा चुनाव 2020
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में श्रेयसी सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं. 2020 के चुनाव में इस सीट से BJP ने श्रेयसी सिंह को प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में श्रेयसी सिंह को 79,603 वोट मिले थे. उनका मुकाबला RJD के विजय प्रकाश से था. RJD प्रत्याशी विजय प्रकाश को 38,554 वोट हासिल हुए थे.
