Vistaar NEWS

Bihar: मोकामा में जन सुराज के समर्थक की गोली मारकर हत्या, अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप

Jan Suraj Party supporter shot dead in Mokama.

मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या.

Bihar Mokama Murder: बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच रही है. इस बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलाल यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दुलार यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बदमश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं जन सुराज पार्ट के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या पर आरोप लगाया है.

‘अनंत सिंह के समर्थकों ने किया हमला’

हत्या का आरोप पूर्व विधायक और जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा है. जन सुराज पार्टी के नेताओं ने बताया कि पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का काफिला अनंत सिंह की गाड़ियों के पीछे था. तभी अचानक अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला कर दिया. वहीं जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा, ‘अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया, लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है. दुलारचंद यादव को मार डाला है. हम कभी भूलेंगे नहीं. गुंडागर्दी की जा रही है. हम भी कमजोर नहीं हैं.

‘सूरजभान ने साजिश करके करवाया हमला’

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर अनंत सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. अनंत सिहं ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अनंत सिंह ने आरेजडी के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह पर दुलारचंद की हत्या का आरोप लगाया है. अनंत सिंह का कहना है कि उनके काफिलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.

इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

पूरा मामला पटना में मोकामा के का है. मोकामा जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह का इलाका है. वहीं हत्या के बाद इलाके में काफी तनाव है. तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच गोली चलाने की बात कही जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.

मोकामा सीट पर हो सकती है कांटे की टक्कर

पटना की मोकामा विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा सकती है. एनडीए में जेडीयू की तरफ से बाहुबली नेता अनंत सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं महागठबंधन की तरफ से आरेजेडी प्रत्याशी और एक और बाहुलबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में हैं. जबकि जन सुराज पार्टी की तरफ से पीयूष प्रियदर्शी ताल ठोंक रहे हैं. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट हॉट सीटों में से एक बनी हुई है.

ये भी पढे़ं: मुंबई के RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्या की मौत, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुआ था घायल

Exit mobile version