Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार, 30 जुलाई को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर तीखी बहस हुई. इस चर्चा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. झा ने पीएम मोदी के लोकसभा में दिए बयान, जिसमें उन्होंने जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया था, उसपर तंज कसते हुए कहा कि संसद ही भारत है, और पक्ष-विपक्ष दोनों भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि और विफलताओं पर स्पष्ट जवाब मांगा.
झा का पीएम मोदी पर तंज
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मनोज झा ने पीएम मोदी के मंगलवार के बयान पर पलटवार किया. पीएम ने लोकसभा में कहा था कि वह भारत का पक्ष रखने आए हैं. इस पर झा ने तंज कसते हुए कहा- ‘ये संसद तो भारत ही है, पक्ष और विपक्ष दोनों भारत है. अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का पक्ष रखना था, आपने यहां रखा. आपको तो सरकार का पक्ष रखना चाहिए था.’ झा ने इस बयान के जरिए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि राष्ट्रीय एकता को सरकार की आलोचना से बचने के लिए ढाल नहीं बनाना चाहिए.
VIDEO | Parliament Monsoon Session: "National security was made a topic of 'sloganeering'," says RJD MP Manoj Jha (@manojkjhadu) during Operation Sindoor debate in Rajya Sabha.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/3wdAkslwaG
जवाहरलाल नेहरू पर विवाद
मनोज झा ने पीएम मोदी द्वारा जवाहरलाल नेहरू का नाम लेने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. पीएम ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के दौरान नेहरू और सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए कहा था कि यह भारत के स्वाभिमान के साथ धोखा था. इस पर झा ने तंज कसा- ‘एक मुकदमा कर दो…जवाहरलाल नेहरू हाजिर हों!’ उन्होंने सरकार पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि नेहरू की विरासत को बदनाम करने की कोशिश बेकार है.
ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल
मनोज झा ने ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि और इसकी सफलता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ा इस ऑपरेशन की नींव थी, लेकिन सरकार केवल अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है. झा ने मांग की कि सरकार को उन विफलताओं पर भी चर्चा करनी चाहिए, जिनके कारण पहलगाम जैसे हमले हुए. उन्होंने कहा- ‘हम पुलवामा को आज तक नहीं समझ पाए कि आखिर क्या हुआ था कि हमने अपने इतने जवान खो दिए.’
यह भी पढ़ें: UP News: ‘लोन चुकाओ, पत्नी ले जाओ…’, झांसी में किस्त नहीं चुकाया तो बीवी को उठा ले गए बैंक वाले
विपक्ष का आक्रामक रुख
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार से कड़े सवाल पूछे. मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को नारेबाजी का विषय नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने सरकार से ऑपरेशन की पारदर्शिता और जवाबदेही पर स्पष्ट जवाब मांगा. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार पर हमला बोला, जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने भी हिस्सा लिया. दूसरी ओर, सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘विजय उत्सव’ के रूप में पेश करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया.
