Vistaar NEWS

पहले डंडों से पीटा, फिर पिला दिया खाद…महिला ने थाने भागकर बचाई जान, 80 साल की सास के साथ बहू-बेटे ने की हैवानियत

UP News 80-year-old elderly woman tortured by son and daughters-in-law in Jhansi, UP

झांसी: 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ बहू-बेटे ने की मारपीट

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां 80 साल की सास को बेटे और बहुओं ने डंडों से जमकर पीटा. बुजुर्ग महिला को जान से मारने की नीयत से पानी में खाद घोलकर पिलाने की कोशिश की. महिला किसी तरह भागकर थाने पहुंची और अपनी जान बचाई. पीड़ित महिला ने पुलिस से अपनी पूरी घटना बताई.

3 बीघा जमीन को लेकर विवाद

ये पूरा मामला झांसी जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पेलगुआ का है. पीड़ित बुजुर्ग महिला मन्नू देवी ने पुलिस को बताया कि पति मुलायम सिंह यादव की मौत 20 साल पहले हो चुकी है. पति की करीब तीन बीघा जमीन अब उसके नाम पर है. महिला के अनुसार उसके दो बेटे मंगल (बड़ा बेटा) और संतराम (छोटा बेटा) है और दोनों शादीशुदा हैं. संतराम की पत्नी कुंती और बड़े बेटे मंगल की पत्नी राममूर्ति मिलकर जमीन हड़पना चाहते हैं. पीड़िता का आरोप है कि दोनों मिलकर उसे प्रताड़ित करते हैं. इसके साथ ही घर का सारा काम करवाते हैं. उसकी देखभाल केवल बड़ा बेटा मंगल करता है.

ये भी पढ़ें: ‘रथ’ रुका, ‘सरकार’ गिरी और पैदा हुआ ‘M-Y’…आडवाणी की गिरफ्तारी से कैसे मुसलमानों के ‘मसीहा’ बन गए लालू?

पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जांच जारी

पीड़ित महिला मन्नू देवी ने बताया कि 5 नवंबर को बड़ा बेटा मंगल पंचायत के लिए गांव के लोगों को बुलाने गया था, इसी बीच संतराम उसकी पत्नी कुंती और मंगल की पत्नी राममूर्ति तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से महिला की पिटाई की. इसके बाद गिलास में खाद घोलकर पिलाने की कोशिश की. सीपरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Exit mobile version