Vistaar NEWS

Jharkhand: हजारीबाग में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 करोड़ का इनामी CC मेंबर सहदेव ढेर

CG News

नक्सली (File Image)

Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग जिले के करांडी गांव में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये के इनामी सहदेव सोरेन, 25 लाख का इनामी ZCM सदस्य चंचल, 10 लाख रुपये के इनामी बिरसेन गंझू शामिल हैं. इसके साथ ही तीन AK-47 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं.

1 करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव ढेर

झारखंड पुलिस ने बताया खुफिया जानकारी के आधार पर आज सुबह हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना के करंडी गांव में कोबरा बटालियन, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की जॉइंट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के एक सेंट्रल कमेटी मेंबर सहदेव सोरेन और दो अन्य नक्सली मारे गए. सहदेव सोरेन के सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था.

नक्सलवाद के खात्मे का काउंटडाउन शुरू

नक्सलवाद के खात्मे का काउंटडाऊन शुरू हो गया है. जहां झारखंड में एक और सेंट्रल कमिटी मेंबर का एनकाउंटर हो गया. बीते एक सप्ताह में 2 सेंट्रल कमिटी मेंबर मारे गए. वहीं एक ने सरेंडर किया है. इन सब से नक्सल संगठन को लगातार बड़ा नुकसान हो रहा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, BMW ने बाइक को मारी थी टक्कर

गरियाबंद में भी बड़ा नक्सली हुआ था ढेर

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने 10 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया. सभी 10 नक्सलियों को मिलाकर 5.22 करोड़ रुपये का इनाम था. इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल था. इनके पास से AK-47 समेत कई हथियार बरामद किए गए थे. ये मुठभेड़ गरियाबंद जिले के मैनपुर पुलिस थाने क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा-मटाल पहाड़ियों के बीच हुई थी.

Exit mobile version