Vistaar NEWS

झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में हिंसक झड़प, पथराव और आगजनी में कई घायल, फोर्स तैनात

jharkhand_violence

झारखंड में भड़की हिंसा

Jharkhand Violence: रंगों के त्योहार ‘होली’ (HOLI) के मौके पर झारखंड में दो समुदायों के बीच होली जुलूस को लेकर हिंसा भड़क गई. गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली का जश्न मनाने के लिए जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान दूसरे समुदाय ने इसका विरोध किया. विरोध को लेकर विवाद शुरू हो और बढ़ते-बढ़ते हिंसा का रूप ले लिया. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. साथ ही दुकान और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इलाके में फोर्स तैनात की गई है.

होली जुलूस को लेकर हिंसा

घटना गिरिडीह जिले के घोडथंबा इलाके की है. यहां शुक्रवार को होली के त्योहार पर एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया. इस बात को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. साथ ही कई वाहनों और दुकानों में भी आग लगा दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1900729158826946801

पुलिस फोर्स तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बड़ी संख्या में पुलिस बल ने हालात पर काबू पाया. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया-‘यह घटना होली पर घोडथंबा में उस समय हुई, जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.’

ये भी पढ़ें- आज विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल, मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबला

गिरिडीह हिंसा पर खोरीमहुआ सब डिवीजन के SDM अनिमेष रंजन ने कहा- ‘स्थिति अब नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है.’

नियंत्रण में स्थिति

खोरीमहुआ SDOP राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. होली के दौरान कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए कुछ वाहनों में आग लगा दी थी. साथ ही कुछ दुकानों को भी शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया था. घटना का कारण जानने के लिए पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version