Vistaar NEWS

जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप को घर से निकालने को बताया ‘लालू का नाटक’, बोले- ऐश्वर्या को तलाक में कुछ न देने की साजिश

Bihar Politics

मांझी का लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HUM) प्रमुख जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने को ‘नाटक’ करार दिया है. मांझी ने अपने बयान में दावा किया कि यह कदम लालू प्रसाद यादव की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. जिसका मकसद तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक के बाद आर्थिक रूप से कुछ भी न देना है.

जानबूझ कर लालू ने उठाया ये कदम

मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव द्वारा तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निष्कासित करने का फैसला केवल दिखावा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे विवाद के पीछे असली उद्देश्य ऐश्वर्या को तलाक के मामले में कोई आर्थिक सहायता या संपत्ति न देना है. मांझी ने यह भी दावा किया कि तेज प्रताप को जानबूझकर ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे उनके पास कुछ नहीं है, ताकि तलाक की प्रक्रिया में ऐश्वर्या को कोई हिस्सा न मिले.

मांझी ने तेज प्रताप यादव के निजी जीवन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- ‘जब ऐश्वर्या की शादी हुई थी, उस समय तेज प्रताप किसी और लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. फिर भी शादी कराई गई और बाद में ऐश्वर्या को घर से मारपीट कर निकाल दिया गया. यह लड़की कोई और नहीं, दरोगा प्रसाद राय की पोती थी.’

यह विवाद तब शुरू हुआ जब लालू प्रसाद यादव ने 26 मई 2025 को तेज प्रताप को राजद से निष्कासित करने और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ने की घोषणा की. लालू ने तेज प्रताप के व्यवहार को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ और पार्टी के संस्कारों के खिलाफ बताया. इसके बाद, तेज प्रताप की निजी जिंदगी, खासकर उनकी कथित प्रेमिका निशु सिन्हा और अनुष्का के साथ संबंधों की खबरों ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी.

ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर उठाए सवाल

तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि अगर लालू परिवार को तेज प्रताप के व्यवहार और रिश्तों की जानकारी थी, तो उनकी शादी उनसे क्यों करवाई गई. उन्होंने कहा कि उन्हें तलाक की जानकारी मीडिया के जरिए मिली और परिवार ने उन्हें कुछ नहीं बताया.

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar से लेकर Allu Arjun तक… RCB के पहले आईपीएल खिताब जीतने पर सेलिब्रिटीज ने क्या कहा?

बीजेपी और जदयू हमलावर

विपक्षी नेताओं ने भी इस मामले पर तंज कसे हैं. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू परिवार का यह ड्रामा राजद की साख को डुबो रहा है, जबकि जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूछा कि जब ऐश्वर्या को घर से निकाला गया, तब लालू का जमीर कहां था. हालांकि, इस पूरे प्रकरण ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है. मांझी का यह बयान लालू परिवार और राजद की आंतरिक कलह को उजागर करता है, जिसे विपक्षी दल अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

Exit mobile version