Tejashwi Yadav Dance: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा खत्म होने के बाद जेडीयू नेता तेजस्वी यादव डांस करते दिखाई दिए. पटना के मरीन ड्राइव पर पर तेजस्वी यादव के कुछ युवकों के साथ डांस करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं तेजस्वी यादव के वीडियो पर ‘हम’ पार्टी (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तंज कसा है. उन्होंने बिहार में लालू सरकार की कानून व्यवस्था के बारे में जिक्र करते हुए निशाना साधा है.
‘लालू सरकार होती तो कट्टे पर डिस्को कर रहे होते’
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव का ट्वीट शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है. जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो
तेजस्वी यादव समेत ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर पर ‘कट्टे पर डिस्को’ कर रहे होते. इसीलिए तो मैं बार-बार कहता हूं, बिहार में NDA जरूरी है.’
बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 2, 2025
जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो @yadavtejashwi सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर… pic.twitter.com/hmVsmKUB88
‘युवा साथियों के आग्रह करने पर हाथ-पैर आजमाए’
RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ युवकों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई. रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चलें. रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले. वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे. आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए. हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे.
सियासी बयानबाजी का दौर जारी
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. इसके पहले राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा खत्म हुई. जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता दिखाई दिए थे. इस दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अशोभनीय टिप्पणी भी की गई. जिसको लेकर देशभर की सियासत गरमाई हुई है. अधिकतर राज्यो में भाजपा ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढे़ं: ‘उप रहें, चुप रहें’; अखिलेश यादव ने सम्राट चौधरी पर किया पलटवार, कहा- पहले बिहार की ठप्प पड़ी सड़कें बनवाएं
