Vistaar NEWS

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में लगा कैरियर काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट मेला, 90 छात्रों का हुआ चयन

Jhansi

रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में लगा प्लेसमेंट मेला

Jhansi: श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस(Shri Rawatpura Sarkar Group of Institutions) झांसी में विशाल कैरियर काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया गया, जो कि झाँसी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही.

रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में लगा जॉब प्लेसमेंट मेला

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में विशाल कैरियर काउंसलिंग और जॉब प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया गया इस अवसर पर हेड ऑफिस रायपुर से डिप्टी डायरेक्टर ओम त्रिपाठी, संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह, मैक्लोड फार्मास्युटिकल्स लैबोरेट्रीज से वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंह, राजेंद्र चौहान एवं हिमांशु आचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही.

कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की परंपरा अनुसार देव पूजन एवं अतिथियों के स्वागत से हुई. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ओम त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भरता, कौशल विकास एवं प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि, “स्वयं को इतना सक्षम बनाएं कि कंपनियाँ आपके चयन हेतु प्रतिस्पर्धा करें”

वहीं, विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सिंह ने जीवन में असफलताओं से हार न मानते हुए निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया। उन्होंने कई प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से यह बताया कि कैसे अनेक प्रसिद्ध हस्तियों ने संघर्षों के बावजूद ऊँचाइयों को छुआ.

ये भी पढ़ें- सरगुजा में मानव तस्करी: काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को बेचा, परिजनों ने पुलिस से लगी गुहार

90 छात्रों का हुआ चयन

इस मौके पर फार्मेसी संकाय सहित विभिन्न विभागों के वर्तमान एवं पूर्व छात्र-छात्राओं के इंटरव्यू लिए गए, जिनमें से प्रारंभिक चरण में 90 विद्यार्थियों का चयन किया गया. इनमें से 23 से अधिक छात्र-छात्राओं को झाँसी कैंपस से उच्च पैकेज पर जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए.

कार्यकारी निदेशक बजाज (रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, रायपुर मुख्यालय) द्वारा चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं.

अंत में संस्थान प्रबंधक डॉ. सत्येंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन में सहयोग देने वाले समस्त व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “इस प्रकार के आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है, बल्कि समाज में भी शिक्षा, रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है” एस एस बजाज कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

Exit mobile version