Vistaar NEWS

‘पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा देते थे…’, ज्योति सिंह का भोजपुरी एक्टर पर बड़ा आरोप, पीएम मोदी से की ये अपील

pawan singh jyoti singh controversy latest news

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और ज्योति सिंह (फाइल तस्वीर)

Jyoti Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के शादी और रिश्तों को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले लखनऊ पहुंचीं ज्योति सिंह ने आरोप लगाया था कि जब वे पवन सिंह के घर मिलने पहुंचीं, तो उनको पुलिस ने रोका था. उन्होंने पवन सिंह पर भी कई आरोप लगाए थे, जिसको लेकर एक्टर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपना पक्ष रखा था. इस दौरान पवन सिंह ने सवाल उठाया था कि ज्योति सिंह को आज ही अपनापन क्यों दिख रहा है. अब पूरे मामले पर एक बार फिर ज्योति सिंह का बयान आया है. ज्योति ने पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीएम मोदी से की अपील

ज्योति ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, “हमारे आदरणीय नरेंद्र मोदी की तरफ से कुछ महीनों पहले ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. मेरे सिंदूर का क्या होगा? क्या मेरा सिंदूर मायने नहीं रखता है? मैं आप (पीएम मोदी) से पूछती हूं कि मेरे मान-सम्मान का क्या होगा? क्या मैं यूपी की बेटी नहीं हूं, बिहार की बहू नहीं हूं?” ज्योति ने पीएम मोदी से गुहार लगाई और कहा कि हमारे सिंदूर की भी लाज रखी जाए.

पहले अपनापन क्यों नहीं दिखाया- पवन

इसके पहले, बुधवार को भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने उनकी पत्नी ज्योति के साथ विवाद पर कहा था, “हमारा मामला कोर्ट में 3-4 साल से चल रहा है. मार्केट में जो बातें चल रही हैं, उनसे हम क्या महसूस कर सकते हैं. आज ही अपनापन क्यों दिखा? ये कौन सा अपनापन है, इसे हम राजनीति ही बोल सकते हैं कि मुझे परेशान करना है.” साथ ही पवन सिंह ने आरोप लगाया था कि ज्योति केवल चुनाव लड़वाने की रट लगाए रहती हैं. जबकि, ज्योति का कहना है कि पवन सिंह उनको पत्नी के तौर पर स्वीकार कर लें, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें: आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का शायराना अंदाज, तीन तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

गर्भपात की गोलियां खिलाई गईं- ज्योति

ज्योति के आरोपों पर पवन सिंह ने कहा कि महिला के आंसू दिखते हैं, मर्द का दर्द नहीं दिखता. पवन सिंह ने कहा कि उनके और ज्योति सिंह के तलाक का मामला तीन साल से चल रहा है और अब नजदीकी मुमकिन नहीं है. पवन सिंह ने कहा था कि चुनाव के ही वक्त ज्योति को अपने लिए न्याय मांगने की याद क्यों आ रही है. उन्होंने बच्चा न होने और ज्योति के जबरदस्ती उनके घर में घुसने की बात भी कही थी. इन आरोपों पर ज्योति ने कहा कि बच्चा न होने का कारण पवन सिंह का उन्हें गर्भपात की गोलियां खिलाना है. इसी से परेशान होकर उन्होंने नींद की दवा खा ली थी.

Exit mobile version