Bihar Bandh: बिहार में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (ISR) अभियान के खिलाफ महागठबंधन के घटक दल सड़कों पर उतरे हैं. विपक्षी दलों ने आज ईसी के अभियान के खिलाफ बिहार बंद बुलाया है. इस दौरान दिल्ली से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी पटना पहुंचे और निर्वाचन कार्यालय तक एक ओपन ट्रक में मार्च शुरू किया. इस ट्रक पर राहुल के अलावा तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता सवार थे. लेकिन, उस वक्त एक अजीब सी स्थिति बन गई जब कन्हैया कुमार और पप्पू यादव ने ट्रक पर चढ़ने की कोशिश तो सिक्योरिटी ने दोनों नेताओं को रोक दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महागठबंधन के प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी-तेजस्वी यादव समेत कई नेता ओपन ट्रक में सवार होकर निर्वाचन कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे. इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सांसद पप्पू यादव ट्रक पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें तत्काल ही रोक दिया. इसके कुछ देर बाद पप्पू यादव किनारे की तरफ हटने लगे. वहीं कन्हैया कुमार को भी सिक्योरिटी ने ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया.
तेजस्वी को कन्हैया से परहेज
राहुल के साथ उस ट्रक पर तेजस्वी यादव के मौजूद होने और कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने न देने की घटना के बाद सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दरअसल, कन्हैया कुमार को लेकर राजद और तेजस्वी के मन में कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है. इस साल जब कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको यात्रा शुरू की थी, उस वक्त भी राजद ने इस यात्रा को लेकर खास उत्सुकता नहीं दिखाई थी, जबकि कांग्रेस और राजद बिहार में सहयोगी हैं.
बिहार | कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के ट्रक पर चढ़ने से सिक्योरिटी ने रोका#Bihar #BiharBandh #Congress #KanhaiyaKumar #PappuYadav #RJD pic.twitter.com/58wRd1mIjp
— Vistaar News (@VistaarNews) July 9, 2025
तेजस्वी यादव ने भी इस पलायन यात्रा से दूरी बना रखी थी. वहीं अब राहुल के साथ ट्रक पर तेजस्वी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार को जगह नहीं मिलने के बाद इस बात की चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं कि कन्हैया कुमार को लेकर राजद और तेजस्वी अभी भी सहज नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार को लेकर राजद का क्या रुख होता है.
ये भी पढ़ें: वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ बिहार बंद, पटना में राहुल के निशाने पर EC, बोले- ‘कानून आपको नहीं छोड़ेगा’
पप्पू-तेजस्वी के बीच टकराव
दूसरी तरफ, पप्पू यादव के साथ भी तेजस्वी की अदावत लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिली थी. दरअसल, कांग्रेस पार्टी के टिकट पर पप्पू यादव पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, तेजस्वी यादव को ये मंजूर नहीं था. राजद ने लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट पर बीमा भारती को कैंडिडेट बना दिया. तेजस्वी के इनकार के बाद पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की. इस पूरे प्रकरण में पप्पू यादव और तेजस्वी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी. आज की घटना को तेजस्वी-पप्पू की इस अनबन से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
