Vistaar NEWS

‘आज फिर नशे में आई हो…’, सुनते ही भड़की पत्नी, कुल्हाड़ी उठाई और पति को काट डाला, दिल दहला देगी वारदात

Veerangana wife accused of murder

आरोपी पत्नी वीरांगना

Kanpur Murder Case: आज से करीब एक दशक पहले तक आपको सिर्फ यही सुनने को मिलता रहा होगा कि पति, पत्नी को प्रताड़ित करता है. आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है. लेकिन अब जमाना बदल गया है. महिलाएं भी अब इस मामले में पीछे नहीं हैं. हाल के कुछ सालो में कई ऐसे केस सामने आए, जो रोंगटे खड़े करने वाले रहे. पत्नियों ने अपने पति को ऐसे मौत के घाट उतारा कि हर किसी की सुनकर रूह कांप जाए. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है. जहां शराब के नशे में पहुंची महिला से उसके पति ने पूछा कि आज भी नशे में आई हो? फिर क्या महिला ने गुस्से में अपने पति को ही कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के बिठूर के रहने वाले रवि शंकर अपनी पत्नी वीरांगना देवी के साथ परिवार से अलग रह रहे थे. दोनों की शादी 2019 में हुई थी. रोजाना की तरह बुधवार को भी सबकुछ सही चल रहा था कि अचानक से रात को पत्नी वीरांगना ने अपनी बहन के यहां से शराब पीकर घर पहुंची. यह देखकर पति ने विरोध किया और दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. पति ने पूछा कि तुम तो नशे में बच्चों को खाना कौन बनाएगा? इस पर गुस्साई पत्नी ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पति के ऊपर वार कर दिया, जिसमें पति बुरी तरह से घायल हो गया.

ऐसे हुआ खुलासा?

वीरांगना ने देखा कि अब पति खड़े होने की हालत में नहीं है तो उसने अपने बचने का बहाना ढूंढते हुए सास को बताया कि पति का एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंचे लोगों ने रवि शंकर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बेसुध परिजन जब घर पहुंचे तो सास ने देखा कि बहू घर से अंदर फर्श पर खून साफ कर रही है. यह देखकर डरी-सहमी सास ने पुलिस को जानकारी दे दी. पुलिस ने सास के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी, जिसके बाद यह खुलासा हुआ.

ये भी पढे़ंः ‘BJP वाले पटेल को ले आए, नानाजी-पापाजी में लगी रही कांग्रेस,’ कुमार विश्वास बोले- Congress के पास तीन ‘फर्जी गांधी’

पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ एक कुल्हाड़ी मिल गई, जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने पत्नी वीरांगना से पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में सबकुछ बता दिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोचिए नशेबाजी कितनी खराब चीज है कि पत्नी ने अपने ही सुहाग को उजाड़ डाला.

Exit mobile version