Vistaar NEWS

Karakat Election Result 2025: ज्योति सिंह का विधायक बनने का सपना रह गया अधूरा, काराकाट सीट से हारी पवन सिंह की पत्नी

Independent candidate Jyoti Singh trailing in Karakat Election Result 2025

पवन सिंह की पत्नी ज्‍योति सिंह रूझानों में पीछे

Pawan Singh Wife Election: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में लोगों की नजर काराकाट सीट पर भी टिकी हुई है, क्योंकि इस सीट से पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैं. उनकी सीधी टक्कर JDU के महाबली सिंह और CPI(M) के अरुण सिंह से बनी हुई थी. इस हाई-प्रोफाइल सीट पर ज्योति सिंह लगातार पीछे चलते हुए चनाव हार गई . वहीं बिहार चुनाव में एनडीए की एक बार फिर वापसी हो गई है.

रुझानों में तीसरे नंबर पर ज्योति सिंह

बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शामिल काराकाट विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है. इस सीट से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय मैदान में उतरी थीं, जहां वे शुरुआती रुझानों में लगातार पीछे चल रही थी और चुनाव परिणाम घोषित होने पर हार गई है. चुनावी रुझानों में ज्योति सिंह तीसरे स्थान पर रही, वहीं JDU के महाबली सिंह दूसरे नंबर पर और CPI(M) के अरुण सिंह सबसे ज्यादा वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे हैं. काराकाट सीट तब से सुर्खियों में है जब पवन सिंह और ज्योति सिंह ने चुनावी माहौल में एंट्री की थी. दोनों की लोकप्रियता के बावजूद रुझान ज्योति सिंह के लिए उम्मीदों के विपरीत दिखाई दे रहे हैं.

काराकाट सीट से जन सुराज पार्टी के योगेश सिंह का तो रुझानों में पत्ता साफ होता नज़र आ रहा है. योगेश सिंह शुरू से ही इतने पीछे चल रहे हैं कि रुझानों में उनकी वापसी करना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

ये भी पढे़ं- Bihar Election Results: बिहार के चुनावी रूझानों पर कांग्रेस का पहला रिएक्शन, पवन खेड़ा बोले- ये लड़ाई जनता और ज्ञानेश कुमार के बीच

एनडीए रुझानों में सबसे आगे

सुबह से आ रहे बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं महागठबंधन एक बार फिर सत्ता से दूर होता नजर आ रहा है. एनडीए को मिल रही सीटें बहुमत के आंकड़े से कहीं ज्यादा हैं, जिसके चलते बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.

Exit mobile version