Vistaar NEWS

शकुन रानी को ‘डबल वोटर’ बताने पर चुनाव आयोग का नोटिस, राहुल गांधी से कहा- सोर्स बताइए

Photo Source: PTI

Photo Source: PTI

EC Notice To Rahul Gandhi: राहुल गांधी के शकुन रानी नाम की महिला के दो बार वोट करने वाले बयान पर कर्नाटक चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए राहुल गांधी से सोर्स बताने के लिए कहा है. नोटिस में निर्वाचन आयोग ने बताया कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवापुरा विधानसभा से शकुन रानी ने दो बार नहीं सिर्फ एक बार वोट दिया है.

चुनाव आयोग बोला- दस्तावेज दिखाइए

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए लिखा, ‘आपने शकुन रानी के 2 बार वोटिंग करने की बात कही थी. आपने एक दस्तावेज दिखाते हुए कहा था कि इस पर दो बार टिक मार्क लगा है. साथ ही आपने उस पर पोलिंग बूथ ऑफिसर के टिक मार्क होने की बात कही थी लेकिन शकुन रानी ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने सिर्फ एक बार वोट दिया है. साथ ही ऑफिस में शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आपके द्वारा दिखाए गए दस्तावेज पर पोलिंग बूथ ऑफिसर के हस्ताक्षर नहीं है. आपसे निवेदन है कि अगर इस संबंध में आपके पास कोई और दस्तावेज या सबूत हों तो पेश करें.’

7 अगस्त को राहुल गांधी ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया था कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवापुरा विधानसभा में चुनाव के समय बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई थी. शकुन रानी नाम की महिला ने 2 बार वोट डाला था. वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर कर्नाटक चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढे़ं: रक्षाबंधन पर घर लौट रही लापता लड़की का CCTV फुटेज, हॉस्टल से निकलते हुए दिखाई दी, इंदौर से कटनी वापस आ रही थी

‘वोट चोरी’ मुद्दे पर राहुल गांधी ने जारी किया नंबर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक नई वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर लॉन्च किया है. राहुल ने इसे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई करार देते हुए जनता से समर्थन की अपील की है.

राहुल गांधी ने लोगों से http://votechori.in/ecdemand पर जाकर या 9650003420 पर मिस्ड कॉल देकर इस अभियान में शामिल होने की अपील की है.

Exit mobile version