UP News: करवा चौथ हिंदू धर्म में मनाए जाने वाला एक महत्वपूर्व त्योहार है. इस दिन पत्नी अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, दो महिलाएं एक शख्स के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. रामबाबू निषाद जिनकी दो पत्नियां हैं, दोनों पत्नियां शीला देवी और मन्नू देवी व्रत रखती हैं. इस बार दोनों ने साथ मिलकर पूजा की. इस अनोखे परिवार की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
करवाचौथ के त्योहार को प्रेम-आस्था का प्रतीक माना जाता है, लेकिन आगरा से आई तस्वीर को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. यहां रामबाबू नाम के व्यक्ति की लंबी उम्र के लिए उसकी दोनों पत्नियों ने करवाचौथ का व्रत रखा. इतना हीं नहीं, बिना किसी विवाद के दोनों पत्नियों ने साथ में व्रत रखा और एक साथ पूजा भी की. वहीं अब दोनों के व्रत खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
दोनो पत्नियां रहती हैं एक साथ
आपको बता दें कि रामबाबू निषाद की दोनों पत्नियां एक ही घर में बिना किसी विवाद के प्रेमपूर्वक रहती हैं. सारे त्योहार-फंक्शन दोनों महिलाएं एक साथ हंसी-खुशी मनाती हैं. इसी तरह इस परिवार ने करवाचौथ का त्योहार भी मनाया, आस-पास के लोग इस अनोखे नजारे को देखकर हैरान थे. सोशल मीडिया पर लोग कई तरीके की बात भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार गलत था…’, चिदंबरम का बड़ा बयान, बोले- ‘इंदिरा गांधी को जान देकर कीमत चुकानी पड़ी’
आपको बता दें कि रामबाबू की पहली शादी करीबन 10 साल पहले शीला देवी से की थी, लेकिन कुछ समय के बाद रामबाबू को मन्नू देवी से प्यार हो गया. वहीं कुछ दिनों के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. खास बात ये थी कि रामबाबू की पहली पत्नी शीला देवी को इस रिश्ते से कोई आपत्ति है. शादी के बाद दोनो पत्नियों ने एक-दूसरे को स्वीकारा और अब दोनों एक ही घर में बहनों की तरह रहती हैं. वहीं पति रामबाबू का भी कहना है कि “जहां प्यार होता है वहां झगड़ों के लिए कोई जगह नहीं होती है..” इस परिवार की करवाचौथ की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
