Vistaar NEWS

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में गई सैयद हुसैन की जान, पिता बोले- मेरा बेटा निर्दोष था, उसे क्यों मार दिया?

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमले कश्मीर के सैयद हुसैन की जान गई है

Pahalgam Terror Attack: कल पूरे भारत को झकझोर देने का काम आतंकियों ने किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार आतंकवादियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछ कर हिंदुओं पर गोलियां दागी, वहीं इस घटना में एक मुस्लमान की भी मौत हुई है. इस आतंकी हमले में कश्मीर के सैयद हुसैन शाह की मौत हुई है. बेटे की मौत से घर में मातम का माहौल है. मां और पिता की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बेटे की मौत पर सैयद के पिता इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

‘घोड़ा चलाने गया था बेटा’- सैयद के पिता

पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले सैयद हुसैन शाह अशमुकाम का रहने वाला था. वह पहलगाम में घोड़े चलाया करता था. हर रोज की तरह ही सैयद पर्यटकों को अपने घोड़े पर घुमाता और मजदूरी करता था. ANI से बात करते हुए उसके पिता सैयद हैदर शाह ने बताया कि मंगलवार को भी वह पहलगाम घोड़े चलाने के लिए ही गया था. तीन बजे उन्हें पता चला कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है.

मृतक सैयद के पिता का कहना है कि जब हमें हमले की सूचना मिली तो हमने बेटे को कॉल किया, कॉल रिसीव नहीं हुई, हमने थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाई, बाद में पता चला कि बेटे को भी गोली लगी है.

दोषियों को मिले सजा’- मृतक के पिता

सैयद के पिता ने आगे बताया कि सैयद हुसैन शाह पहलगाम में मजदूरी करने गया था. थाने में शिकायत करने के बाद जब हम घर लौटे तो पता चला कि हमारे बेटे की मौत हो गई है. हमें इंसाफ चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. वो तो बेगुनाह था, आतंकियों ने बेगुनाह मार दिया. पिता ने यह भी कहा कि सैयद अपने घर में सबसे बड़ा था, वो अकेला कमाने वाला था.

यह भी पढ़ें: Pahalgam में दिखा हमास का पैटर्न, पहचान पूछकर मारा, खुशियों के पल गुजार रहे निर्दोषों पर बरसाई गोलियां

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग के रहने वाले सैयद हुसैन शाह के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मां आपबीती सुनाते हुए भावुक हो गईं.

Exit mobile version