Vistaar NEWS

‘सरकार Air और वॉटर प्यूरीफायर से तुरंत हटाए GST’, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने की मांग

Kejriwal demands GST removal from air and water purifiers pollution health issue

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (File Photo)

Arvind Kejriwal On GST Removal: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सरकार से मूलभूत सुविधाओं में उपयोग होने वाली चीजों से टैक्स हटाने की मांग की है. केजरीवाल ने यह मुद्दा दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर उठाया है. दिल्ली में इन दिनों AQI 400 पार हो गया है. जो गंभीर श्रेणी में आता है.

पूर्व सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है. लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18% GST वसूल रही है. ये सरासर अन्याय है.”

GST हटाने की उठाई मांग

केजरीवाल ने आगे लिखा, “मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि एयर और वॉटर प्यूरीफ़ायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए. समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए.” दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. पिछले दो दिनों तक इसमें गिरावट दर्ज की गई, तो लगा अब राहत मिलेगी, लेकिन अब एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर लोगों ने चिंता जताई है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद फिर AQI 400 पार, अभी कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं, जानें कहां-कितना?

कहां-कितना AQI?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे मुंडका में 436, रोहिणी 432, जहांगीरपुरी और आरकेपुरम में 420, पंजाबी बाग और अशोक विहार में 417, द्वारका में 416, वजीरपुर में 414, बवाना में 413, आनंद विहार और चांदनी चौक में 408, विवेक विहार 407 और बुराड़ी में 403 AQI दर्ज किया गया. इसके अलावा आईटीओ में 395, डीटीयू में 393, सोनिया विहार और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 360, आया नगर में 362, और अलीपुर में एक्यूआई 354 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है.

Exit mobile version