Vistaar NEWS

UP: ‘अखिलेश यादव मुझसे डरते हैं’, केशव प्रसाद मौर्य बोले- किसी भी OBC नेता को बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं

Keshav Prasad Maurya targeted Akhilesh Yadav.

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव मुझसे डरते हैं, क्योंकि वे किसी भी OBC वर्ग के नेता को बढ़ता हुआ देखकर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.’

‘अखिलेश की भाषा का स्तर बहुत निम्न है’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मेरा जन्म एक गरीब किसान परिवार में हुआ था. मैं संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचा हूं. लेकिन अखिलेश यादव अहंकारी हैं और उनकी भाषा का स्तर भी बहुत निम्न है. समाजवादी पार्टी गुंडो और माफियाओं की पार्टी है.’

‘धर्मांतरण मामले पर चुनावी हिंदू चुप हैं’

छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन मामले को लेकर भी केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला हो रहा है लेकिन चुनावी हिंदू चुप हैं. भारत में धर्मांतरण की नापाक कोशिश की जा रही है. लेकिन उनकी (सपा और कांग्रेस) की जुबान चुप है. वो तुष्टिकरण में लगे हुए हैं.’

‘छांगुर बाबा मामले में पुलिस ने लापरवाही की’

छांगुर बाबा मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर डिप्टी CM ने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिस ने लापरवाही की. हालांकि केशव प्रसाद ने आग कहा कि अब इनती सख्त कार्रवाई हो रही है कि पूरा देश देख रहा है. धर्मांतरण के खेल में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगी.

‘2047 तक कांग्रेस शतक लगाने के लिए तरसेगी’

डिप्टी CM ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना मुद्दों और तथ्यों की बयानबाजी करते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की 99 सीट आ गई थी. लेकिन अब 2047 तक भी कांग्रेस शतक लगाने के लिए तरस जाएगी.’

ये भी पढें: Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में 2 आरोपियों को मिली जमानत, 6 लोग अभी भी जेल में बंद

Exit mobile version