Vistaar NEWS

Khan Sir के कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंचे बिहार के राज्यपाल, फेमस टीचर ने गवर्नर के सामने रखीं दो मांगें

Khan Sir

Khan Sir ने राज्यपाल के सामने रखी 2 मांग

Khan Sir: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 7 जून को ईद-उल-अज़हा के अवसर पर पटना में मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के कोचिंग इंस्टीट्यूट, खान जीएस रिसर्च सेंटर, का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने खान सर की शादी और बकरीद की बधाई दी. उन्होंने इंस्टीट्यूट का भ्रमण किया, कक्षाओं का निरीक्षण किया और खान सर के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की. राज्यपाल ने कहा- ‘यह युवा बहुत अच्छा काम कर रहा है. गरीब छात्रों के दिलों से उनके लिए ढेर सारी दुआएं निकलती होंगी जो फीस नहीं दे सकते.’

खान सर की दो मांगें

इस मौके पर खान सर ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के सामने दो ऐसी मांगे रख दी जो अब चर्चा का विषय बन गई है. खान सर ने राज्यपाल के सामने दहेज प्रथा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और दो महत्वपूर्ण मांगें रखीं. पहली मांग थी कि बिहार में वाहनों के लिए ‘पिंक नंबर प्लेट’ शुरू की जाए, जो दहेज में दी गई गाड़ियों को चिह्नित करे. दूसरी मांग थी कि प्रत्येक जिले में एक ‘एंटी डाउरी ऑफिसर’ की नियुक्ति हो, जो दहेज प्रथा से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करे. खान सर ने इन मांगों को सामाजिक सुधार के लिए जरूरी बताया.

सामाजिक मुद्दों पर चर्चा

खान सर ने दूसरी मांग के रूप में कहा कि विश्वविद्यालयों में डिग्री देने से पहले छात्रों से एफिडेविट लिया जाए कि अगर वे दहेज लेते या देते पकड़े जाते हैं, तो उनकी डिग्री रद्द कर दी जाएगी. उन्होंने इसे युवाओं को मानसिक रूप से जागरूक करने का बड़ा कदम बताया.

खान सर की दहेज वाली गाड़ियों को गुलाबी नंबर प्लेट वाली मांग सुनते ही क्लास में मौजूद छात्र हंस पड़े, लेकिन तुरंत बाद समझ गए कि इसके पीछे एक गंभीर सोच छिपी है. खान सर बोले- ‘जब कोई लड़का ससुर की संपत्ति पर लहरिया कट मारता है, तो लोग समझें कि यह दहेज की गाड़ी है, ताकि समाज में शर्म पैदा हो और ये चलन रुके.’

यह भी पढ़ें: इंदौर कपल के मिस्ट्री केस को सीबीआई कौ सौंपने की तैयारी! Shivraj Singh से चर्चा के बाद Amit Shah ने की मेघायल CM से बात

खान सर से खुश हुए राज्यपाल

खान सर के इंस्टीट्यूट के दौरे केदौरान राज्यपाल उनसे काफी प्रभावित हुए. इंस्टीट्यूट के क्लास में दिव्यांग छात्रों के लिए रिजर्व सीट देखकर उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि वे खुद यहां क्लास लेने फिर आएंगे. उन्होंने खान सर को गरीबों के लिए मसीहा बताते हुए कहा- ‘आपकी मेहनत समाज में बदलाव ला रही है.’

Exit mobile version