Khan Sir: बिहार के मशहूर टीचर खान सर ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में पत्नी के घूंघट करने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. खान सर रिसेप्शन में पत्नी के घूंघट करने पर काफी ट्रोल हुए थे. लोगों ने खान सर की काफी आलोचना की थी. हालांकि अब तक खान सर ने इसको लेकर ना तो कोई सफाई दी थी और ना ही बयान सामने आया था. लेकिन अब खान सर ने पत्नी के घूंघट करने को लेकर बड़ी वजह बताई है.
‘पत्नी के बचपन का सपाना था’
खान सर ने बताया कि शादी के रिसेप्शन में मैंने पत्नी से घूंघट करने के लिए नहीं कहा था. पत्नी ने खुद घूंघट किया था. खान सर ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ किए पॉडकास्ट में बताया, ‘मेरी पत्नी ने खुद रिसेप्शन में घूंघट करने का फैसला किया था. मैंने पत्नी को मना किया लेकिन वो नहीं मानी. पत्नी ने कहा कि ये उसके बचपन का सपना है. हर लड़की घूंघट वाली दुल्हन बनने का सपना देखती है. मैंने पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और मैंने उसकी घूंघट करने वाली बात मान ली.’
2 जून को हुई थी रिसेप्शन पार्टी
खान सर की शादी की रिसेप्शन पार्टी 2 जून को पटना में आयोजित हुई थी. लेकिन रिसेप्शन में खान सर की पत्नी ने घूंघट किया था और उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा. इसके बाद सोशल मीडिया पर खान सर को काफी ट्रोल किया गया था.
खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. उन्होंने अपनी शादी की खबर सबसे पहले अपने छात्रों को लाइव क्लास में दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. खान सर ने बताया था कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा था तभी उन्होंने 7 मई 2025 को निकाह किया था. हालांकि इसके बाद पटना में उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन किया था.
