Vistaar NEWS

पवन सिंह की पत्नी ज्योति को खेसारी का ‘फुल सपोर्ट’, बिहार चुनाव को लेकर बोले- भाभी के लिए…

pawan_jyoti_khesari

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को खेसारी का सपोर्ट

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव को अब सिर्फ सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. तीनों चरणों के लिए चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. इस चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की भी एंट्री हो गई है. ज्योति सिंह इस चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार पर RJD की टिकट से छपरा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बीच उन्होंने ज्योति सिंह के लिए फुल सपोर्ट का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने जनता से ज्योति सिंह को जिताने की अपील की है.

‘भाभी के लिए…’

काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं ज्योति सिंह ने हाल ही में खेसारी लाल यादव से अपील की थी कि वह एक दिन के लिए उनके चुनावी प्रचार में आएं. इस अपील के बाद अब खेसारी लाल यादव ने खुलकर ज्योति सिंह का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा- ‘मैं सबसे अपील कर रहा हूं. मैं एक पार्टी का आदमी हूं,उसके बावजूद भी इंसानियत मेरे दिल में है. मैं सबसे बोलूंगा कि उस महिला को आप लोगों को जरूर जिताना चाहिए. क्योंकि अब आप लोगों के अलावा उनके पास कुछ है नहीं.’

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने आगे कहा- ‘ उस भाभी मां को आप लोग बिल्कुल विजय बनाइए कि कम से कम वह बेचारी आप सब की सेवा में लगी रहें.’

अश्लील गानों को लेकर किया पलटवार

इस दौरान खेसारी लाल ने अश्लील गानों को लेकर ट्रोल किए जाने वाले सवाल पर पलटवार भी किया. दरअसल, बिहार चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव को उनके कथित अश्लील गानों को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अपनी आलोचना पर खेसारी लाल ने पलटवार किया है. उन्होंने सवाल किया- ‘क्या मेरे अश्लील गाने की वजह से छपरा की रोड खराब है? क्या मेरे अश्लील गाने की वजह से यहां नाला में पानी रुक रहा है?’

‘गाना सिर्फ एंटरटेनमेंट है’

उन्होंने आगे कहा- ‘गाना सिर्फ एंटरटेनमेंट है. जबकि व्यवस्था भविष्य तय करती है.’ इस दौरान उन्होंने BJP के भोजपुरी कलाकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा- ‘जब वह (खेसारी) अश्लील हैं तो BJP के कलाकार सांसद हैं और जो अभी-अभी पार्टी ज्वॉइन किए हैं पवन सिंह वो सब क्या क्या प्रेमानंद जी हैं?’

ये भी पढ़ें- ‘अगर देवी लक्ष्मी की पूजा करने से कोई अमीर बन जाता तो भारत…’ स्वामी प्रसाद मौर्य ने लक्ष्मी पूजा पर उठाए सवाल, मचा बवाल

उन्होंने तंज कसते हुए कहा- ‘बंद कमरे में सब लोग ‘होठलाली से रोटी बोर के’ सुनते हैं और बाहर सब संत बनकर घूम रहे हैं. यह सिर्फ किसी को छोटा दिखाने के लिए किया गया ट्रोल है.’

Exit mobile version