Vistaar NEWS

बिहार में चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल के मुंबई वाले बंगले पर चलेगा बुलडोजर? मुश्किल में RJD नेता, जानें पूरा मामला

Khesari Lal Yadav (File Photo)

खेसारी लाल यादव(File Photo)

Bulldozer on Khesari Lal property: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं के साथ अभिनेता भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव भी आरजेडी के सिंबल पर छपरा सीट से ताल ठोंक रहे हैं. जहां एक तरफ खेसारी लाल यादव चुनाव में अपने लिए वोट मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खेसारी के मुंबई वाले बंगले पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है. जिसके कारण खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

नगर निगम ने दिया अतिक्रमण का नोटिस

खेसारी लाल विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने खेसारी को अतिक्रमण का नोटिस दिया है. बताया जा रहा है कि खेसारी लाल के बंगले पर नगर निगम का बुलडोजर चल सकता है. मीरा भायंदर नगर निगम (MBMC) ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर खुद से अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो इसको बुलडोजर करके धराशायी किया जाएगा. बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दो दिन पहले ही अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर यह नोटिस आया था. हालांकि नोटिस के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि खेसारी लाल इस समय विधानसभा चुनाव के कारण बिहार में मौजूद हैं.

‘खून-पसीने की कमाई से बनाया है घर’

वहीं नगर निगम के नोटिस को लेकर खेसारी लाल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने खून-पसीने की कमाई से घर को बनाया है. बड़ी शिद्दत से बनाया है. कोई बात नहीं, अगर ईश्वर को यही मंजूर है, तो कोई बात नहीं. यह सपनों का महल है, यह फिर से बनेगा. लोगों ने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है. जिंदगी है, ये सब चलता रहता है.’

‘बिहार के लोग बच्चों के भविष्य के लिए वोट कर रहे’

बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ. मतदान के बाद खेसारी लाल यादव ने खुशी जताई है. खेसारी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि इतना ज़्यादा मतदान हुआ. लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कर रहे हैं. ईश्वर आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा और रोजगार प्रदान करें.’

ये भी पढे़ं: दरभंगा में वोटिंग के बीच बवाल, पीके की पार्टी के प्रत्याशी का थाने में धरना, थानेदार को सस्पेंड करने की मांग की

Exit mobile version