Khesari Lal Yadav: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच पिछले लंबे समय से तीखी बयानबाजी देखी जा रही है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ प्रोशनल और पर्सनल कमेंट करते हुए दिखाई देते हैं. इस बीच बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी खेसारी लाल को लेकर तंज कसा था. जिसको लेकर अब खेसारी लाल ने पलटवार किया है.
रवि किशन ने कहा था- कुछ लोग रंग बदल लेते हैं
गोरखपुर महोत्सव के दौरान रवि किशन और पवन सिंह एक साथ दिखे थे. इस दौरान रवि किशन ने जहां पवन सिंह की तारीफ की तो वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल का नाम लिए बगैर उनके ऊपर जमकर निशाना साधा था. रवि किशन ने कहा था, ‘पवन सिंह मेरा छोटा भाई है. पवन जैसा था, वैसा ही है. लेकिन कुछ लोग समय के साथ रंग बदल लेते हैं. अगर फिल्म थोड़ी बहुत चल जाए तो टेढ़ा चलने लगते हैं. पहले जब नया-नया आया था तो दोनों पैर छूता था और फिर बाद में घुटना छूने लगा. इसके बाद का हम नहीं बोलेंगे.’
रवि किशन की इस बात पर पवन सिंह ठहाके मारकर हंस रहे थे. दोनों के हंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
‘उतना बोलिए, जितना बर्दाश्त हो सके’
रवि किशन की बात पर पलटवार करते हुए खेसारी लाल यादव ने भी रवि किशन का नाम लिए बगैर कहा, ‘वो कहते हैं पैर घुटने तक छूता था और फिर बाद का पता नहीं. शुक्र मनाइये कम से कम आपका सम्मान करने वाला आपका एक भाई है. यहां तो बेटा आजकल अपने बाप के पैर नहीं छूता है. मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है. तो आप बाप मत बनिए. मानता हूं इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए हैं. उतना ही बोलो, जितना कोई बर्दाश्त कर सके.’
खेसारी का बयान फिर चर्चा का विषय बना
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल दोनों ही सुपरस्टार हैं. दोनों कलाकारों के बड़ी संख्या में फैंस हैं. वहीं रवि किशन को भी बड़ी संख्या में भोजपुरी इंडस्ट्री में लोग पसंद करते हैं. ऐसे में खेसारी लाल का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि लोग खेसार लाला के मर्यादा में रहकर जवाब देने की भी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘गणतंत्र दिवस की परेड में राहुल गांधी को पीछे बिठाया’, कांग्रेस सांसद बोले- नेता प्रतिपक्ष का भी एक प्रोटोकॉल होता है
