Khesarilal Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव के हर दिन अलग रंग और ढंग दिखाई दे रहे हैं. आरजेडी के टिकट पर ताल ठोक रहे भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव शुक्रवार को छपरा पहुंचे. यहां उनके समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया. समर्थकों ने खेसारी लाल को दूध से नहलाया और सिक्कों से उनको तौल दिया.
‘यह नाचने वाला BJP को हराएगा’
जेडीयू प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के छपरा पहुंचते ही उनके समर्थकों में जमकर उत्साह दिखा. खेसारी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान खेसारी लाल ने कहा, ‘मैं नाचने वाला हूं. अब बोलने वाला बनना चाहता हूं. आरजेडी का यह नाचने वाला बीजेपी को हराएगा. मैंने खुद गरीबी बहुत करीब से देखी है. इसलिए मैं जानता हूं कि जनता के लिए क्या करना है.’
बिहार | छपरा में समर्थकों ने RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को दूध से नहलाकर सिक्कों से तौला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #KhesariLalYadav #chhapra #BiharElection2025 #Bihar #viralvideo @khesariLY pic.twitter.com/SJSes0P2vl
— Vistaar News (@VistaarNews) October 24, 2025
‘छपरा में BJP की अच्छी पकड़’
छपरा पहुंचे खेसारी लाल ने बताया, ‘मैं धर्म और जाति की राजनीति नहीं करता हूं. मैं गरीब परिवार से रहा हूं. दिल्ली में मैंने लिट्टी-चोखा खाकर गुजारा किया है. इसलिए मैं आपके दुख-दर्द को समझता हूं और आपके विकास के लिए काम करना चाहता हूं.’
छपरा एक समय में लालू यादव का गढ़ा माना जाता था, लालू खुद यहां से चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां बीजेपी की पकड़ मजबूत हुई है. मौजूदा विधायक भी यहां पर बीजेपी का है. लेकिन आरजेडी से सियासी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव बीजेपी को चुनौती जरूर देंगे.
ये भी पढे़ं: ‘मैंने राज्यसभा का ऑफर ठुकरा दिया’, खेसारी लाल यादव बोले- पवन सिंह से BJP ने टिकट छीन लिया था
‘बेचने वाला नहीं खरीदने वाला गुनहगार है’
वहीं कुछ दिन पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अश्लील गाने बनाने को लेकर भी खेसारी लाल यादव ने बात की था. खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘यह एक मार्केट है. इस धरती पर संत भी हैं. वैश्यावृत्ति भी है. यहां दारू और दूध दोनों पीने वाले लोग हैं. यहां वेज और नॉनवेज खाने वाले भी हैं. मैं एक दुकानदार हूं. मुझे सब बेचना पड़ता है. अगर आपको कुछ नहीं पसंद है तो आप उसे मत लीजिए.’
