Kiren Rijiju Viral Video: अक्सर संसद में या सरकारी कार्यक्रमों में दिखने वाले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू इस बार एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. लद्दाख में उनका काफिला गुजर रहा था कि तभी अचानक उनके ठीक आगे चल रहा एक पिकअप वाहन नदी में जा गिरा. यह देखकर मंत्री जी ने बिना एक पल गंवाए अपना काफिला रुकवाया और खुद हीरो की तरह बचाव कार्य में जुट गए. नदी के बीच फंसे दो लोगों को उन्होंने अपनी देख-रेख में सुरक्षित बाहर निकाला.
द्रास जा रहे थे किरेन रिजिजू
दरअसल, किरेन रिजिजू अपने काफिले के साथ लद्दाख के द्रास इलाके की तरफ जा रहे थे. मौसम खराब था और रास्ते भी मुश्किल. तभी, उनके काफिले से ठीक आगे चल रहा एक पिकअप वाहन अचानक बेकाबू होकर नदी में जा गिरा. पिकअप आधा डूबा हुआ था और उस पर दो लोग फंसे हुए थे, जो मदद का इंतज़ार कर रहे थे. चारों तरफ पानी और खराब मौसम के बीच उनकी जान खतरे में थी.
मंत्री जी ने की मदद
जैसे ही रिजिजू ने यह देखा, उन्होंने बिना एक पल भी गंवाए अपना काफिला रुकवाया. उन्होंने खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खुद उन लोगों से बात कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वे कैसे गिरे. उनकी टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और बड़ी सावधानी से उन दोनों लोगों को नदी से बाहर निकाला. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि दोनों की जान बच गई.
रिजिजू ने शेयर किया वीडियो
बाद में, किरेन रिजिजू ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया. उन्होंने लिखा, “द्रास पहुंचने से पहले हमारे काफिले के ठीक आगे एक वाहन नदी में गिर गया था, सौभाग्य से हम समय पर थे और दोनों लोग बच गए.” अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग मंत्री के इस मानवीय कार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हसीना शासन के ‘गायब लोग’ या नए गैंगवार का नतीजा…बांग्लादेश की नदियों में कौन फेंक रहा है लाशें?
