Earthquake in Kolkata: पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई जिलों में सुबह करीब 10.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 मापी गई है. इस दौरान 17 सेकेंड तक धरती डोली. भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया है. फिलहाल, किसी प्रकार की नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, कोलकाता में आए भूकंप की गहराई करीब 10 किमी. रही. इसके झटके आसपास के कई जिलों तक महसूस किए गए. कूचबिहार और दिनाजपुर तक इसका असर रहा. गनीमत रही कि इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. झटके लगते ही घरों के पंखे हिलने लगे. यह देखकर लोग भागते हुए सड़कों पर निकल आए. फिलहाल, स्थिति सामान्य है.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी झटके
कोलकाता से पहले पाकिस्तान में सुबह करीब 3 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.2 मापी गई. इसका केंद्र 135 किमी. गहराई में था. EMSC के अनुसार रात में हिंद महासागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई. पाकिस्तान के साथ ही अफगानिस्तान में भी झटके महसूस किए गए. यहां रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई. जबकि इसकी गहराई करीब 190 किमी. रही.
ये भी पढ़ेंः किसानों को बड़ा तोहफा, जंगली जानवरों और बारिश-बाढ़ से फसल को हुआ नुकसान तो सरकार देगी मुआवजा
भूकंप आने पर क्या करें?
संयम बनाए रखें
घर से तुरंत बाहर निकलकर खुले स्थान पर आएं
अगर बिल्डिंग के अंदर हैं तो दीवार के सहारे खड़े हो जाएं
टेबल या डेस्क के नीचे बैठने का प्रयास करें
घर से अंदर रखे बड़े सामानों से दूर रहें
