Vistaar NEWS

I-PAC के दफ्तर पर ED का छापा, रेड वाली जगह पर पहुंचीं ममता, बोलीं- TMC की हार्ड डिस्क उठा ले गए…

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

ED Raid In Kolkata: पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव आने को बहुत दिन बचे हैं लेकिन इससे पहले ही हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने लगा. गुरुवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है, जो ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से जुड़ी है. इस कार्रवाई को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर TMC के डॉक्यूमेंट्स चुराने का आरोप लगाया है. फिलहाल, कार्रवाई जारी है.

ममता बनर्जी ने कहा, “क्या पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची इकट्ठा करना ईडी और अमित शाह का काम है? ये निकम्मे गृह मंत्री, जो देश की रक्षा नहीं कर सकते, मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज ले जा रहे हैं. अगर मैं भाजपा के पार्टी कार्यालय पर छापा मारूं तो क्या होगा? एक तरफ तो वे पश्चिम बंगाल में एसआईआर (चुनाव सूचना प्राधिकरण) चलाकर सभी मतदाताओं के नाम मिटा रहे हैं. चुनाव के नाम पर वे मेरी पार्टी से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.”

ED ने यह छापेमारी सेंट्रल कोलकाता में I-PAC के एक सीनियर अधिकारी प्रतीक जैन के घर और सॉल्ट लेक के सेक्टर V में गोदरेज वाटरसाइड बिल्डिंग में फर्म के ऑफिस पर छापेमारी की है. अधिकारी प्रतीक जैन ममता बनर्जी की पार्टी के लिए चुनावी रणनीति तय करने वाली टीम के अहम सदस्य हैं.

ये भी पढ़ेंः भारत और चीन पर ट्रंप लगाएंगे 500% टैरिफ? US संसद में पास हुआ नया बिल तो बढ़ेगी टेंशन

वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

मामला बढ़ते देख पुलिस कमिश्नर समेत कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंचीं थीं लेकिन बाद में फिर वे सेक्टर V की तरफ चली गईं. इस दौरान उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि ED हमारे IT सेक्टर के ऑफिस में उम्मीदवारों की लिस्ट, पार्टी की रणनीति, प्लान और जरूरी दूसरे डॉक्यूमेंट्स लेने आई.

Exit mobile version