Kolkata Gangrape: कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. कॉलेज परिसर के अंदर एक छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच की बताई जा रही है.
कैसे सामने आया मामला?
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए सीधे कस्बा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही बिना समय गंवाए FIR दर्ज की और तुरंत जांच शुरू कर दी. गिरफ्तार हुए लोगों में कॉलेज का एक पूर्व छात्र, एक स्टाफ सदस्य और मौजूदा छात्र शामिल हैं. यह सुनकर कॉलेज प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई, गवाहों के बयान दर्ज किए गए और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया गया. कॉलेज परिसर को फिलहाल सील कर दिया गया है ताकि फॉरेंसिक टीम वहां से महत्वपूर्ण सबूत जुटा सके.
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने दो आरोपियों को तालबागान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर शिशु रॉय उद्यान के सामने से दबोचा, जबकि तीसरे को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं, जो इस मामले में डिजिटल सबूतों के तौर पर काफी अहम हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार
पुराना दर्द फिर से ताजा
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब कोलकाता अभी पिछले साल अगस्त में हुई एक और भयानक वारदात के सदमे से पूरी तरह उबर भी नहीं पाया था. याद हो तो 8 और 9 अगस्त 2024 की रात को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी. तब 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुई इस जघन्य वारदात ने पूरे देश को हिला दिया था.
मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी 2025 को दोषी ठहराया और 20 जनवरी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सीबीआई ने भले ही फांसी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ मामला नहीं माना. आरजी कर मामले ने कोलकाता में महीनों तक डॉक्टरों और सरकार के बीच भारी विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया था.
अब लॉ कॉलेज की इस घटना ने एक बार फिर से शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर में डर और गुस्से का माहौल है, और हर कोई बस यही उम्मीद कर रहा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो.
