Kumar Vishwas Daughter Marriage: झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर एक भव्य विवाह का गवाह बनने जा रही है. वैसे तो राजस्थान का ये खूबसूरत शहर अपनी सुंदरता, पारंपरिक रौनक और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन, इस बार यह खास अवसर है प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी का. शादी से पहले पूरी नगरी सज-धज कर तैयार है.
कुमार विश्वास की बेटी की शादी
कुमार विश्वास की कविताओं और शेरो-शायरी ने लाखों लोगों को अपनी ओर खींचा है, आज अपने परिवार के साथ एक बड़े और खास पल का जश्न मना रहे हैं. उनकी बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के शानदार लीला पैलेस होटल में हो रही है.
इस भव्य विवाह में कुल 200 से अधिक नामी-गिरामी लोग आमंत्रित किए गए हैं, और इस दौरान हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा जा रहा है ताकि मेहमानों को एक शानदार अनुभव हो. शादी के इस आयोजन में विभिन्न पारंपरिक रस्मों के साथ-साथ कई स्टार्स और जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं.
हल्दी-मेंहदी का रंगीन माहौल
शादी से पहले के इन खास दिनों में हल्दी और मेंहदी जैसे रस्मों का आयोजन हुआ. शनिवार को हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा गया. इस समारोह में मशहूर पार्श्व सिंगर सोनू निगम ने अपनी गायकी से महफिल को सजाया और समारोह में आए सभी मेहमानों को अपने सुरों का दीवाना बना दिया.
वहीं, इस रंगीन मौके पर दुल्हा पवित्र खंडेलवाल और दुल्हन अग्रता शर्मा ने भी जमकर डांस किया. उनका डांस देखकर कुमार विश्वास भी अपने उत्साह को रोक नहीं पाए और अपनी पत्नी मंजू शर्मा के साथ ठुमके लगाने लगे. यह दृश्य देखने में बहुत ही शानदार था.
यह भी पढ़ें: “चुनाव ने ले ली मेरी बेटी की जान, हुड्डा की पत्नी ने तो…”, हिमानी नरवाल की मां ने लगाए गंभीर आरोप, साजिश या कुछ और?
संगीत का अद्भुत समां
आज शाम होने वाली शादी के बाद में प्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर अपने सुरों का जादू बिखेरने वाले हैं. उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले गीतों और भजनों के साथ यह विवाह समारोह संगीत से सराबोर हो जाएगा. भारतीय संगीत के प्रसिद्ध चेहरे इस आयोजन को और भी खास बनाएंगे, जिससे सभी मेहमानों को एक संगीतात्मक यात्रा का अहसास होगा.
अग्रता शर्मा के बारे में
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा का जीवन केवल उनके पिता के नाम के कारण ही नहीं, बल्कि उनके खुद के प्रयासों और सफलता के कारण भी प्रेरणादायक है. अग्रता ने नॉटिंघम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन से अपनी पढ़ाई की और वर्तमान में डिजिटल खिड़की नामक एक कंपनी चला रही हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय हैं और अपने जीवन के हर पल को अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करती हैं.
शादी में राजस्थान के खास व्यंजनों का स्वाद
शादी के इस भव्य अवसर पर मेहमानों के लिए राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन विशेष रूप से तैयार किए गए हैं. इनमें दाल बाटी चूरमा और अन्य राजस्थानी व्यंजन शामिल हैं, जो यहां की संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं. इसके अलावा, पंजाबी तड़के का स्वाद भी मेहमानों को दिया जाएगा. खासतौर पर, इस विवाह समारोह के लिए मशहूर शेफ संजीव कपूर को बुलाया गया है, ताकि सभी मेहमानों को स्वादिष्ट और शानदार भोजन का अनुभव मिल सके.
शादियों के लिए आदर्श डेस्टिनेशन उदयपुर
उदयपुर, हाल के सालों में शादियों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बन चुका है. पिछले कुछ वर्षों में यहां कई बड़ी शादियां आयोजित हो चुकी हैं. इन शादियों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी-मानी हस्तियों के अलावा, बड़े उद्योगपति और खेल जगत के सितारे भी शामिल होते हैं. पिछले साल यहां बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शादी की थी, वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी यहां विवाह रचाया था. अब कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी भी इस शहर में एक और शानदार कहानी जोड़ रही है.
