Vistaar NEWS

कुपवाड़ा में घुसपैठ की नाकाम कोशिश, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, ‘ऑपरेशन पिम्पल’ जारी

Indian Army

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

Kupwara Operation: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर 2025 को, घुसपैठ की कोशिश के संबंध में एजेंसियों से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. संपर्क स्थापित हो गया और आतंकवादियों को घेर लिया गया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने देश को दी 4 नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, बनारस से दिखाई हरी झंडी; जानिए क्या होगा रूट

अलर्ट मोड पर सेना के जवान

इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है और इलाके की तलाशी की जा रही है. इससे पहले भी 5 नवंबर को सेना और आतंकवादियों के बीच किस्तवाड़ जिले के छत्तरू इलाके में मुठभेड़ हुई थी. जम्मू-कश्मीर में हो रहे घटनाक्रम यह दिखाता है कि आतंकी घुसपैठ की गतिविधियां फिर बढ़ने लगी हैं. जिसे रोकने के लिए सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं.

Exit mobile version