Viral Video: लंदन में हाल ही में आयोजित एक भव्य पार्टी के वीडियो और फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस पार्टी का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने अपने लंदन स्थित बंगले पर किया था. जिसमें भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) भी शामिल हुए. दोनों को फ्रैंक सिनात्रा के मशहूर गाने ‘आई डिड इट माय वे’ को एक साथ गाते और थिरकते हुए देखा गया. ललित मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोगों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं हैं.
पार्टी में कौन-कौन शामिल?
इस शानदार पार्टी में 310 से अधिक मेहमान शामिल थे. जिनमें ललित मोदी के दोस्त, परिवार के सदस्य और दुनिया भर से आए खास लोग थे. मेहमानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद थे. जिन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ललित मोदी और विजय माल्या के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘हम मस्ती में हैं. शानदार शाम के लिए धन्यवाद.’ यह पार्टी अपनी भव्यता और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के कारण चर्चा का विषय बन गई.
लंदन में पार्टी करते दिखे भारत के भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #London #VijayMallya #LalitModi #ViralVideo pic.twitter.com/J6FHvOUDS0
— Vistaar News (@VistaarNews) July 4, 2025
वायरल वीडियो पर हंगामा
ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया. जिसमें वह और विजय माल्या बेफिक्र अंदाज में गाना गाते और पार्टी का लुत्फ उठाते नजर आए. वीडियो के कैप्शन में ललित मोदी ने मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘310 दोस्तों और परिवार के साथ एक शानदार रात… यह वीडियो इंटरनेट न तोड़ दे, निश्चित रूप से विवादास्पद है, लेकिन यह मैं सबसे अच्छा करता हूं.’ वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ ने इसे दोनों की बेफिक्री का प्रतीक बताया, जबकि अन्य ने इसे भारत में उनके खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों के संदर्भ में विडंबनापूर्ण माना.
यह भी पढ़ें: MP में 27 फीसदी OBC आरक्षण मामले में राज्य सरकार को राहत नहीं, SC ने जारी किया नोटिस
कानूनी विवादों में फंसे हैं दोनों
ललित मोदी और विजय माल्या दोनों ही भारत में कई कानूनी विवादों से घिरे हुए हैं. ललित मोदी पर 2010 में IPL के दौरान वित्तीय अनियमितताओं, मनी लॉन्ड्रिंग, बोली में हेराफेरी और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप हैं. इसके बाद से वह भारत से बाहर रह रहे हैं और भारत सरकार ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है. दूसरी ओर, विजय माल्या पर बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. वह 2016 से लंदन में हैं और भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध के बावजूद जमानत पर हैं. दोनों के खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाहियों के बावजूद, उनकी इस बेफिक्र पार्टी ने लोगों को हैरान कर दिया है.
