भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (0peration Sindoor) के जरिए आतंकिस्तान को सबक सिखा दिया है. भारतीय सेना की इस धमाकेदार कार्रवाई ने बिहार के नेताओं में देशभक्ति की ऐसी लहर दौड़ा दी कि सत्ता-विपक्ष सब एक सुर में ‘जय हिंद’ गा रहे हैं. इस बार कोई बहस नहीं, कोई सवाल नहीं, बस भारतीय सेना के लिए गर्व और सरकार के लिए तारीफ. आइए, जानते हैं कैसे देश के बड़े-बड़े नेता इस मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए.
इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इनमें लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल हैं. मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा एयर स्ट्राइक में मारा गया. खबर ये भी है कि इस हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है.
राहुल गांधी का जोश
कांग्रेस के स्टार नेता राहुल गांधी ने इस बार देर नहीं की. ऑपरेशन सिंदूर की खबर आते ही उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है!” वहीं, खड़गे ने कहा, “हम सशस्त्र बलों के दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं. भारत की पाकिस्तान और PoK से आने वाले हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत नीति है. यह नीति बिल्कुल भी बदलने वाली नहीं है.” खड़गे ने कहा कि हमें अपनी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. उन्होंने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. हम उनके हौसले और हिम्मत की बहुत सराहना करते हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से, इंडियन नेशनल कांग्रेस पूरी तरह से सेना और सरकार के साथ खड़ी है. कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी सख्त कदम उठाने में सरकार का साथ देगी.
लालू-तेजस्वी का ‘जय हिंद’ मंत्र
अपने मजेदार तंज के लिए मशहूर RJD सुप्रीमो लालू यादव भी इस बार देशभक्ति के मूड में दिखे. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जय हिंद! जय हिंद की सेना! उनके बेटे तेजस्वी यादव भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने जोश भरे अंदाज में कहा, “जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद! हमारी सेना पर गर्व है.”
यह भी पढ़ें: तब इंदिरा गांधी, अब PM मोदी…1971 भारत-पाक जंग से भी बड़ा क्यों है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
पाकिस्तान को सिखाओ सबक- ओवैसी
AIMIM के फायरब्रांड नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी सेना को सलाम किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला, मैं इसका स्वागत करता हूं. पाकिस्तान को ऐसा सबक दो कि फिर कभी आतंक की हिम्मत न करे. जय हिंद!”
2019 की गलती से सबक
2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के वक्त विपक्ष ने सबूत मांगकर और PM मोदी पर तंज कसकर खूब विवाद खड़ा किया था. राहुल ने कहा था, “मोदी 5 मिनट राइफल उठाकर दिखाएं,” तो लालू ने PM के “बादल रडार” वाले बयान पर चुटकी ली थी, “ऐ हट बुड़पक, रडार इधर है!” लेकिन इस बार विपक्ष सतर्क रहा. कोई गलत बयान नहीं, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को फायदा न मिले. ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ आतंकियों को सबक सिखाया, बल्कि बिहार की सियासत को भी देशभक्ति के रंग में रंग दिया. सत्ता हो या विपक्ष, सबने एक सुर में कहा- “हमारी सेना जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद!”
