Vistaar NEWS

तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, गर्लफ्रेंड के साथ फेसबुक पर शेयर की थी फोटो

Lalu Yadav expelled Tej Pratap Yadav from the party for 6 years

लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला.

Lalu Yadav On Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है. लालू यादव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए बताया कि तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया गया है. शनिवार को तेज प्रताप ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी. फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा था कि मैं अनुष्का से प्यार करता हूं और हम लोग 12 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. जिसके एक दिन बाद ही लालू यादव ने कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप को पार्टी से निकाल दिया है.

‘बड़े बेटे का व्यवहार हमारे संस्कारों के अनुरूप नहीं है’

लालू यादव ने ट्वीट के जरिए बताया कि बड़े बेटे का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे संस्कारों के अनुरूप नहीं है. लालू ने लिखा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. इसलिए उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो अपने विवेक से फैसला लें. मैं लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है.’

तेज प्रताप ने गर्लफ्रेंड के साथ शेयर की थी फोटो

लालू यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने गर्लफ्रेंड के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. फेसबुक पर पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा था, ‘मैं तेजप्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन आप लोगों से कह नहीं पाया.’

थोड़ी ही देर बाद उन्होंने फेसबुक से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. हालांकि दोबारा उन्होंने फिर से यही पोस्ट फेसबुक पर किया. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया है.

ये भी पढे़ं: ‘ना विजय शाह को बर्खास्त किया, ना जगदीश देवड़ा पर कोई कार्रवाई की’, खड़गे बोले- PM मोदी ने कोई ऐक्शन नहीं लिया

Exit mobile version