Lathicharge In Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस एक किसान पर बुरी तरह लाठी बरसाती नजर आ रही हैं. किसान को बचाने आई बुजुर्ग मां को भी पुलिस ने नहीं बख्शा. पूरा मामला फरधान थाना क्षेत्र का है. वहीं लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित किसानों ने लखीमपुर-मोहम्मदी हाईवे जाम कर दिया.
3 दिनों से नहीं मिली खाद
पूरा मामला फरधान थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मनवापुर गांव के रहने वाला राजकिशोर पिछले 2-3 दिनों से खाद लेने के लिए चक्कर लगा रहे थे. लेकिन उसे खाद नहीं मिली. गुरुवार को भी राजकिशोर अपनी मां और दोस्त के साथ भदुरा किसान सहकारी समिति पहुंचा था, लेकिन उसे खाद नहीं मिल सकी. कहा जा रहा है कि मौके पर मौजूद सिपाहियों और किसान के बीच कहासुनी हो गई इसके बाद पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया.
अखिलेश यादव ने कसा तंज- क्या भाजपाई आईना नहीं देखते
वहीं घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर तंज कसा है. अखलेश यादव ने किसान की पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘खाद मांगने पर अपमान..भाजपाई क्या आईना नहीं देखते? शर्मनाक! घोर निंदनीय! अति दुर्भाग्यपूर्ण!’
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोग पुलिस कार्रवाई आलोचना कर रहे हैं.
खाद मांगने पर अपमान..भाजपाई क्या आईना नहीं देखते?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2025
शर्मनाक!
घोर निंदनीय!!
अति दुर्भाग्यपूर्ण!!! pic.twitter.com/ZJ6sp2Q8YN
खाद वितरण में धांधली का आरोप
लखीमपुर खीरी में किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में धांधली की जा रही है. बिचौलियों को पहले ही खाद का वितरण कर दिया जाता है. बिचौलियों को बिना लाइन में लगे ही कई बोरियां दे दी जाती हैं.
वहीं लाठीचार्ज को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों ने सड़कजाम कर दी थी. जाम को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bhopal में बारिश के बाद बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास सड़क धंसी, स्थानीय लोग बोले- भ्रष्टाचार के कारण ये हाल हुआ, Video
