JNU Election Result 2025: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) के छात्रसंघ चुनावों में एक बार फिर लाल सलाम की गूंज सुनाई दे रही है. छात्रसंघ चुनावों में चारों सीटों पर लेफ्ट ने बाजी मार ली है. जेएनयू में एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) को खाली हाथ रहना पड़ा है.
अदिति मिश्रा बनीं अध्यक्ष
जेएनयू इलेक्शन में सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई थी, जो शाम होने तक खत्म हो गई. जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट की अदिति मिश्रा अध्यक्ष चुनी गई हैं. जबकि एबीवीपी के विकास पटेल दूसरे नंबर पर रहे. वहीं प्रसिडेंट पद के लिए एनएसयूआई कैंडिडेट सबसे पीछे रहा. पिछले चुनावों में भी एक पद को छोड़कर सभी पर लेफ्ट ने कब्जा किया था.
लेफ्ट की के. गोपिका बनीं उपाध्यक्ष
जेएनयू के उपाध्यक्ष पद पर भी लेफ्ट ने परचम लहराया है. यहां के. गोपिका को उपाध्यक्ष चुना गया है. जबकि इस पद पर भी एबीवीपी दूसरे नंबर पर रहा. एबवीपी की तान्या कुमारी दूसरे और एनएसयूआई की शेख शाहनवाज तीसरे नंबर पर रहे.
जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी लेफ्ट ने कब्जा कर लिया है. लेफ्ट के सुनील यादव को जनरल सेक्रेटरी के पद पर चुना गया है. जबकि एबवीपी के राजेश्वर कांत दूसरे स्थान पर रहे. वहीं संयुक्त सचिव के पद पर दानिश अली ने बाजी मार ली है. इस पर के लिए भी एबवीपी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. संयुक्त सचिव के पद के लिए अंजू दमारा दूसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ें: बिहार के पहले फेज में 64.46 फीसदी वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी जानकारी, जानिए सबसे ज्यादा कहां हुआ मतदान
