Vistaar NEWS

बिहार में चुनाव से पहले भारी मात्रा में शराब बरामद, टॉयलेट के तहखाने में छिपाकर रखी गई थीं बोतलें

A huge quantity of liquor was recovered from a toilet in Bihar's Nawada district.

बिहार के नवादा जिले में टॉयलेट के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद.

Liquor in toilets in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी तेज है. नेताओं की बयानबाजी और अदला-बदली से सियासी पारा चढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले नवादा जिले में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. टॉयलेट के अंदर ही एक सीक्रेट तहखाना बना रखा था, जिसे खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई.

टॉयलेट के अंदर शराब मिलने से हड़कंप मचा

बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. शराब बनाने और उसकी बिक्री पर रोक है, लेकिन शराब माफिया शराब की सप्लाई के लिए अलग-अलग तरकीब निकालते रहते हैं. इसी कड़ी में नवादा जिले में टॉयलेट के अंदर एक तहखाना बनाया गया था. जिसमें शराब को छिपाया गया था. पुलिस की छापेमारी में टॉयलेट के अंदर से अंग्रेजी शराब की 29 बोतलें बरामद हुई हैं.

पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

जानकारी के मुताबिक नवादा के तेली टोला में पुलिस को अवैध शराब बनाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद बुंदेलखंड थाना पुलिस ने आरोपी विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान घर में कहीं शराब नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने टॉयलेट चेक किया तो टॉयलेट के अंदर एक गुप्त तहखाना मिला. जब पुलिस ने उसे खोला तो उसमें से अंग्रेजी शराब की 29 बोतलें बरामद हुईं. पुलिस ने आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक एक स्कूटी और शराब की बोतलें जब्त कर लीं हैं. फिलहाल पुलिस पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

प्रशांत किशोर ने शराब पर बैन हटाने का किया ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बारा चढ़ा हुआ है. हर दिन नेता चुनावी वादे कर रहे हैं और नए-नए ऐलान कर रहे हैं. हाल ही में जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने शराब बंदी को लेकर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है तो शराब पर लगे बैन को हटा देंगे. शराब पर बैन होने से राज्य को हजारों करोड़ का राजस्व घाटा हो रहा है.

बता दें बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही शराब पर प्रतिबंध है. नीतीश कुमार ने साल से 2016 से ही राज्य में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: खेसारी लाल यादव की पत्नी को RJD ने इस सीट से दिया टिकट, BJP की छोटी कुमारी से होगी टक्कर

Exit mobile version