Vistaar NEWS

बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल, पवन सिंह भी करेंगे प्रचार

Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(File Photo)

BJP star campaigner list: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कर ली है. इसी क्रम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर चुके पॉवर स्टार यानी पवन सिंह का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.

जानिए किन-किन नेताओं का नाम शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा बिहार के जाने-माने नेता और कलाकार भी भाजपा के लिए प्रचार करेंगे.

बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारक लिस्ट

इन राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 5 राज्यों के मुख्यमंत्री को स्टार प्रचारक बनाया है. इनमें उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश से डॉ मोहन यादव, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की रेखा गुप्ता, असम के हिमंता बिस्वा सरमा का नाम शामिल है. इनमें सबसे ज्यादा रैलियों की मांग फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है. इसलिए बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा रैलियां चुनाव प्रचार में देखी जा सकती हैं.

ये भी पढे़ं: कौन हैं तेज प्रताप यादव की साली करिश्मा राय, जिन्हें तेजस्वी ने दिया टिकट? इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

Exit mobile version