Vistaar NEWS

दिल्ली की नई सीएम होंगी रेखा गुप्ता, परिवार में जश्न का माहौल

Rekha Gupta

रेखा गुप्ता

दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है. शालीमार बाग से चुनाव जीतने वाली रेखा गुप्ता को विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया है. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 11 दिन सीएम फेस पर मुहर लगी है. 27 साल बाद दिल्ली में BJP ने प्रचंड जीत के साथ अपनी सरकार बना ली है. आज शाम को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में BJP विधायक दल की बैठक हुई, जहां इस मीटिंग में नए CM के नाम पर मुहर लगी.

Kamal Tiwari

भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद उनके आवास के बाहर जश्न मनाया गया।

Kamal Tiwari

रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने पर AAP नेता अतिशी ने कहा, “मैं रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगी और मैं उम्मीद करती हूं कि जो वादे भाजपा ने दिल्ली की जनता से किए हैं उन वादों को वे जरूर पूरा करेंगी। मैं रेखा गुप्ता को AAP की ओर से यह भी कहना चाहूंगी कि दिल्ली के विकास के लिए उन्हें AAP से कोई भी मदद या समर्थन चाहिए हो तो वह उन्हें जरूर मिलेगा।”

Kamal Tiwari

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता ने कहा, “आपका सबके आर्शीवाद और सहयोग के लिए मैं दिल की गहराई से आपका आभार व्यक्त करती हूं…”

Kamal Tiwari

दिल्ली भाजपा कार्यालय में बैठक शुरू होने वाली है और कुछ देर में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी.

Kamal Tiwari

बीजेपी विधायकों का कार्यालय पहुंचना शुरू, थोड़ी देर में होगी बैठक

किशन डंडौतिया

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब हम यहां चर्चा में भाग ले रहे हैं, उस समय प्रयागराज में 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं… जब हम सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ कोई निराधार आरोप या फर्जी वीडियो बनाते हैं… तो यह इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.”

किशन डंडौतिया

दिल्ली सीएम के शपथ समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए शासित राज्यों के सीएम.

किशन डंडौतिया

रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ बने पर्वक्षक.

किशन डंडौतिया

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे.

किशन डंडौतिया

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कल 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की चल रही अंतिम तैयारियों की समीक्षा की.

किशन डंडौतिया

‘चुनाव आयोग भाजपा का चीयरलीडर बन गया है. चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर बनता जा रहा है. जब हम सत्ता में आएंगे तो ईवीएम हटा देंगे.’ चुनाव आयोग कोे लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिया विवादित बयान

किशन डंडौतिया

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी के सभी महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक में भाग लिया.

किशन डंडौतिया

कुंभ पर राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप बन्हादारी कहते हैं, ‘सभी विपक्षी नेता अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए महाकुंभ के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं…लालू यादव महाकुंभ को ‘नकली’ कह रहे हैं.

किशन डंडौतिया

संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर समिति की बैठक के लिए संविधान सदन पहुंचे.

किशन डंडौतिया

प्रियंका गांधी वाड्रा सभी कांग्रेस महासचिवों और पार्टी के राज्य प्रभारियों की बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचीं.

किशन डंडौतिया

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “सनातन का अनादर करना उनका स्वभाव बन गया है. सनातन धर्म हजारों सालों से गंगा नदी की तरह अविरल बह रहा है…लोगों की आस्था, विश्वास और भावनाओं पर हमला करना भी अपराध है.”

किशन डंडौतिया

ड्रोन से देखें महाकुंभ का नजारा!

किशन डंडौतिया

डॉ. विवेक जोशी ने आज चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला.

किशन डंडौतिया

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं. हर साल हम महाराष्ट्र की सेवा करने के लिए इस किले से प्रेरणा लेने यहां आते हैं.”

किशन डंडौतिया

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला.

रुचि तिवारी

Delhi New CM LIVE: दिल्ली बीजेपी विधायक दल की आज बैठक, नए मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर

रुचि तिवारी

Delhi New CM: दिल्ली के नए सीएम कल लेंगे शपथ

दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से जारी

कल मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री शपथ लेंगे

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे

रुचि तिवारी

Delhi New CM Announcement LIVE: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर आज लगेगी मुहर

दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक आज

शाम को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में होगी विधायक दल की बैठक

Exit mobile version