Vistaar NEWS

जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन बन गया है- पीएम मोदी का राहुल पर बड़ा हमला

PM Modi

पीएम मोदी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों की टक्कर होने से इंजन और गार्ड का डिब्बा डिरेल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसके अलावा आज देश और दुनिया में किन खबरों पर सबकी नजर रहेगी इसके लिए पढ़िए Vistaar News का लाइव ब्लॉग और पाएं पल-पल की अपडेट्स.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे देश की कॉफी की खुशबू पूरी दुनिया में फैल रही है, कोविड के बाद हमारे यहां कि टर्मरिक की मांग बढ़ी है.

Kamal Tiwari

राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान किया गया, उनके अभिभाषण को लेकर क्या-क्या कहा गया- पीएम मोदी

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने बताया कि अभी 1000 किमी के मेट्रो नेटवर्क पर काम हो रहा है. जहां कनेक्टिविटी बढ़ती है, वहां संभावनाएं बढ़ती हैं.

Kamal Tiwari

कुछ लोग विदेश नीति के नाम पर ऐसे ही बोलते हैं, भले जानकारी हो या न, लेकिन उनको बोलना है.- पीएम मोदी

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि से लेकर यूरिया तक पर बात की और बताया कि किसानों को लोन देने के मामले में तीन गुना इजाफा हुआ है.

Kamal Tiwari

हम चाहते हैं कि जिसका हक है उसे मिले, एक रुपये में 15 पैसे वाला खेल नहीं चलेगा. – पीएम मोदी

Kamal Tiwari

कुछ लोग अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं…जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझ सकते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को समझ सकते हैं. 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया. यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था…हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं और इसीलिए हम मजबूत फैसले भी लेते हैं.

Kamal Tiwari

2024 से पहले मेडिकल कॉलेज 387 थे, आज देश में 780 ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं- पीएम

Kamal Tiwari

क्या एसटी वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं?- पीएम मोदी ने संसद में किया सवाल

Kamal Tiwari

पीएम ने कहा कि 30 साल से ओबीसी सांसद पिछड़ा वर्ग आयोग की मांग कर रहे थे. यह आज संवैधानिक व्यवस्था में है.

Kamal Tiwari

जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन बन गया है- पीएम मोदी

Kamal Tiwari

हमने 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब लोग कुछ भी बोल देते हैं लेकिन इसके साथ जब ज्यादा हताशा-निराशा फैल जाती है तब भी बहुत कुछ बोल देते हैं. जो भारत में पैदा ही नहीं हुए, ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजाने से विभिन्न योजनाओं का फायदा ले रहे थे. हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया.

Kamal Tiwari

विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं.

Kamal Tiwari

हमने पीएम म्यूजियम बनाया- पीएम

देश के सभी पीएम के कार्यकाल और उनके जीवन को समेटते हुए हमने पीएम म्यूजियम बनाया.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने बताया 2 AI का मतलब

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए दो AI हैं. एक एआई- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दूसरा एआई- एस्पिरेशनल इंडिया

Kamal Tiwari

इनकम टैक्स छूट पर बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में 2 लाख तक की इनकम पर छूट थी और आज 12 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स में छूट है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी अनेक योजनाएं जिनकी वजह से लोगों को फायदा मिला है. नल से जल योजना से एक परिवार की सालाना 40 हजार रुपये बचत होती है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने कहा कि पहले घोटालों की खबरें अखबारों में आती थीं, लेकिन आज ये नहीं होता. हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है..

Kamal Tiwari

केजरीवाल पर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के पैसों से शीशमहल नहीं बनाया. पाई-पाई बचाने की हमारी कोशिश रही है.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी- राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आज़ादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है.”

Kamal Tiwari

पीएम ने कहा- स्वच्छता अभियान का मजाक बनाया जाता था, जैसे हमने कोई पाप कर दिया हो.

Kamal Tiwari

पीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया तो स्पीकर ने उनको शांत करने के लिए कहा.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी ने जनता का जताया आभार

पीएम ने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है. मैं आज जनता जनार्दन का भी आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं.

Kamal Tiwari

राहुल गांधी पर पीएम मोदी का करारा हमला

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको आज संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.

Kamal Tiwari

बिना केजरीवाल का नाम लिए बोले पीएम- कुछ लोग अपने आलीशान घर पर फोकस कर रहे हैं.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी बोले- अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर मिले. हमनें बहन-बेटियों की मुश्किलें दूर कीं. 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए.

Kamal Tiwari

पीएम मोदी लोकसभा में दे रहे विपक्ष के सवालों के जवाब

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

Kamal Tiwari

लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं, कुछ देर में वे राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.

किशन डंडौतिया

सुप्रिया श्रीनेत ने बोला हेमा मलिनी पर हमला

किशन डंडौतिया

अखिलेश यादव लोकसभा में सरकार पर उठाए सावाल

– डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे

– लाशें कहां फेंकी गईं, सरकार बताए

– महिलाओं के कपड़े, चप्पलें JCB से फेंकी गईं

– मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी. वे घटना को छिपाने में लगे रहे

– पुण्य कमाने आए लोग अपनों के शव लेकर गए

– जो कह रहा हूं वो सही नहीं है तो इस्तीफा देने को तैयार हूं

– दोनों इंजन कहीं आपस में टकरा तो नहीं रहे?

किशन डंडौतिया

लोकसभा बजट सत्र में अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन कृपया महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी बताएं. मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए.”

किशन डंडौतिया

पुलिस ने दिल्ली सीएम आतिशी की शिकायत पर बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर किया है.

किशन डंडौतिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम आतिशी पर केस दर्ज हो गया है. उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दिल्ली के गोविंदपुरी में मामला दर्ज हुआ है.

किशन डंडौतिया

महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम घाट पर पहुंचे.

रुचि तिवारी

PM Modi: आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे PM मोदी

संसद में आज बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही आज

शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रुचि तिवारी

Parliament Budget Session: बजट सत्र का चौथा दिन आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण का जवाब देंगे

रुचि तिवारी

Fatehpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में टला बड़ा रेल हादसा

एक ही ट्रैक पर आमने-सामने टकराई दो मालगाड़ियां

टक्कर के बाद इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया

Exit mobile version