लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. एक ही ट्रैक पर 2 मालगाड़ियों की टक्कर होने से इंजन और गार्ड का डिब्बा डिरेल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसके अलावा आज देश और दुनिया में किन खबरों पर सबकी नजर रहेगी इसके लिए पढ़िए Vistaar News का लाइव ब्लॉग और पाएं पल-पल की अपडेट्स.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे देश की कॉफी की खुशबू पूरी दुनिया में फैल रही है, कोविड के बाद हमारे यहां कि टर्मरिक की मांग बढ़ी है.
राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान किया गया, उनके अभिभाषण को लेकर क्या-क्या कहा गया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया कि अभी 1000 किमी के मेट्रो नेटवर्क पर काम हो रहा है. जहां कनेक्टिविटी बढ़ती है, वहां संभावनाएं बढ़ती हैं.
कुछ लोग विदेश नीति के नाम पर ऐसे ही बोलते हैं, भले जानकारी हो या न, लेकिन उनको बोलना है.- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि से लेकर यूरिया तक पर बात की और बताया कि किसानों को लोन देने के मामले में तीन गुना इजाफा हुआ है.
हम चाहते हैं कि जिसका हक है उसे मिले, एक रुपये में 15 पैसे वाला खेल नहीं चलेगा. – पीएम मोदी
कुछ लोग अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं…जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझ सकते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को समझ सकते हैं. 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया. यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था…हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं और इसीलिए हम मजबूत फैसले भी लेते हैं.
2024 से पहले मेडिकल कॉलेज 387 थे, आज देश में 780 ऐसे मेडिकल कॉलेज हैं- पीएम
क्या एसटी वर्ग के एक ही परिवार के तीन सांसद हुए हैं?- पीएम मोदी ने संसद में किया सवाल
पीएम ने कहा कि 30 साल से ओबीसी सांसद पिछड़ा वर्ग आयोग की मांग कर रहे थे. यह आज संवैधानिक व्यवस्था में है.
जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन बन गया है- पीएम मोदी
हमने 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तब लोग कुछ भी बोल देते हैं लेकिन इसके साथ जब ज्यादा हताशा-निराशा फैल जाती है तब भी बहुत कुछ बोल देते हैं. जो भारत में पैदा ही नहीं हुए, ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजाने से विभिन्न योजनाओं का फायदा ले रहे थे. हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया.
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं.
हमने पीएम म्यूजियम बनाया- पीएम
देश के सभी पीएम के कार्यकाल और उनके जीवन को समेटते हुए हमने पीएम म्यूजियम बनाया.
पीएम मोदी ने बताया 2 AI का मतलब
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए दो AI हैं. एक एआई- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दूसरा एआई- एस्पिरेशनल इंडिया
इनकम टैक्स छूट पर बोले पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में 2 लाख तक की इनकम पर छूट थी और आज 12 लाख रुपये की इनकम पर टैक्स में छूट है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी अनेक योजनाएं जिनकी वजह से लोगों को फायदा मिला है. नल से जल योजना से एक परिवार की सालाना 40 हजार रुपये बचत होती है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले घोटालों की खबरें अखबारों में आती थीं, लेकिन आज ये नहीं होता. हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है..
केजरीवाल पर निशाना साधा
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों के पैसों से शीशमहल नहीं बनाया. पाई-पाई बचाने की हमारी कोशिश रही है.
पीएम मोदी- राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आज़ादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है.”
पीएम ने कहा- स्वच्छता अभियान का मजाक बनाया जाता था, जैसे हमने कोई पाप कर दिया हो.
पीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया तो स्पीकर ने उनको शांत करने के लिए कहा.
पीएम मोदी ने जनता का जताया आभार
पीएम ने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है. मैं आज जनता जनार्दन का भी आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
राहुल गांधी पर पीएम मोदी का करारा हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको आज संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.
बिना केजरीवाल का नाम लिए बोले पीएम- कुछ लोग अपने आलीशान घर पर फोकस कर रहे हैं.
पीएम मोदी बोले- अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर मिले. हमनें बहन-बेटियों की मुश्किलें दूर कीं. 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए.
पीएम मोदी लोकसभा में दे रहे विपक्ष के सवालों के जवाब
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.
लोकसभा पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं, कुछ देर में वे राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.
सुप्रिया श्रीनेत ने बोला हेमा मलिनी पर हमला
हेमा मालिनी जी,
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) February 4, 2025
इस देश के आम लोगों का कुचल के मर जाना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है
शर्म कीजिए – इस देश की एक सांसद हैं आप
इतनी संवेदनहीनता आती कहाँ से है आप लोगों में
लानत है pic.twitter.com/IKmAKpPpx5
अखिलेश यादव लोकसभा में सरकार पर उठाए सावाल
– डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे
– लाशें कहां फेंकी गईं, सरकार बताए
– महिलाओं के कपड़े, चप्पलें JCB से फेंकी गईं
– मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी. वे घटना को छिपाने में लगे रहे
– पुण्य कमाने आए लोग अपनों के शव लेकर गए
– जो कह रहा हूं वो सही नहीं है तो इस्तीफा देने को तैयार हूं
– दोनों इंजन कहीं आपस में टकरा तो नहीं रहे?
लोकसभा बजट सत्र में अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन कृपया महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी बताएं. मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए.”
#watch | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says “While the government is continuously giving budget figures, please also give the figures of those who died in Maha Kumbh. I demand an all-party meeting should be called to give clarification about the arrangements for Maha… pic.twitter.com/4UBmAqBtsZ
— ANI (@ANI) February 4, 2025
पुलिस ने दिल्ली सीएम आतिशी की शिकायत पर बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम आतिशी पर केस दर्ज हो गया है. उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दिल्ली के गोविंदपुरी में मामला दर्ज हुआ है.
वोटिंग से पहले दिल्ली की CM आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज#delhielection2025 #delhiassemblyelection2025 #aap #atishi #electioncommission #vistaarnews pic.twitter.com/fpuPDfpCEX
— Vistaar News (@VistaarNews) February 4, 2025
महाकुंभ 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक संगम घाट पर पहुंचे.
#watch | King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, at Sangam Ghat, in Prayagraj#mahakumbh2025 pic.twitter.com/vXlVg0jxHh
— ANI (@ANI) February 4, 2025
PM Modi: आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे PM मोदी
संसद में आज बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही आज
शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Parliament Budget Session: बजट सत्र का चौथा दिन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण का जवाब देंगे
Fatehpur Train Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में टला बड़ा रेल हादसा
एक ही ट्रैक पर आमने-सामने टकराई दो मालगाड़ियां
टक्कर के बाद इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया
उत्तर प्रदेश | फतेहपुर में टला बड़ा रेल हादसा, एक ही ट्रैक पर आमने-सामने टकराई दो मालगाड़ियां.#upnews #fatehpur #trainaccident #indianrailway #vistaarnews pic.twitter.com/qGGzVwks4L
— Vistaar News (@VistaarNews) February 4, 2025
